स्व कांशीराम के 16 वां परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भीम आर्मी ने कटकमसांडी प्रखंड में मनाई स्व कांशीराम की पुण्यतिथि
संवाददाता- हजारीबाग
ने कहा कि स्व. कांशी राम हम सभी के राजनीतिक प्रेरक थे, जिन्होंने हम बहुजनों को राजनीति का पाठ पढ़ाया। आज हम भारत के सभी राज्यों में बहुजन हित की राजनीति कर रहे हैं। जबकि उन्होनें आगे कहां कि उनकी पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप मानते हुए वृक्षारोपण का संकल्प लें। हम सभी बहुजन साथी पेड अवश्य लगाए। जबकि जिलाध्यक्ष ने खुद स्व काशीराम की पुण्यतिथि पर 120 पीस आम पौधा लगाया । वही उनके साथ इस कार्यक्रम में कदम से कदम मिलाकर चले रहे जिला कमिटी के पदाधिकारी वरिष्ट उपाध्यक्ष विरजु कुमार रवि,जिला प्रवक्ता रोहित कुमार रविदास,जिला मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार दास,जिला उपाध्यक्ष करण कुमार , कटकमसांडी प्रखंड कमिटी के प्रखण्ड अध्यक्ष-जितेंद्र कुमार रविदास, महासचिव-अनिल पासवान,प्रभारी-सुरेंद्र रविदास,प्रवक्ता सतीश कुमार ,आंनद रविदास,सजंय कुमार,आकाशदीप,सुनील कुमार एंव समेत भीम आर्मी के सैंकड़ो सिपाही उपस्थित थे ।

Comment List