हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम में जनपद, मंडल एवं राज्य स्तर पर होगी भाषण प्रतियोगिता

10 अक्टूबर तक जमा किये जायेंगे आवेदन पत्र 

राघवेंद्र मल्ल
पडरौना, कुशीनगर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर राम भरोसा गुप्त ने बताया कि सप्तम आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर के उपलक्ष में हर दिन हर - घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुर्वेदिक जीवन पद्धति से संबंधित विषयों पर जनपद स्तर, मंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
बताया कि जनपद स्तर पर यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर, मंडल स्तर पर 17 अक्टूबर और राज्य स्तर पर 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जनपद स्तर पर भाषण प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जनपद कुशीनगर के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक की छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 03 प्रतिभागी ही अनुमन्य होंगे। पुरस्कार की राशि में प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2100 रूप्ये, तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये व सांत्वना पुरस्कार दो छात्रों को 501 रूप्ये प्रदान की जाएगी। बताया कि प्रतिभागी अपना आवेदन पत्र 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को भाषण के लिए 03 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel