कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करछना तहसील पर सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करछना तहसील पर सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करछना तहसील पर सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात 
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

नैनी,प्रयागराज सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर एवंम जिला काँग्रेस कमेटी यमुनापार द्वारा करछना तहसील पर ज्ञापन सौंपा गया। जिसका नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष रंगराज सिंह ने किया।इस ज्ञापन व शांतप्रिय धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी संगठन विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि आज सरकार के द्वारा जो अग्निपथ भर्ती योजना लाई गई है 

उसका देश के कोने- कोने में बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है और युवा सड़कों पर है उनमें भारी रोष है कांग्रेश पार्टी युवाओं की मांग का समर्थन करती है और उनसे अपील करती है कि युवा शांति और संयम का रास्ता अपनाएं । लोकतंत्र में अपनी बात अपनी आवाज और अपनी मांग को उठा रहे हैं और अग्निपथ भर्ती योजना न तो राष्ट्र की सुरक्षा के हित में है और ना ही राष्ट्रीय हित में है ।और ना ही देश के नौजवानों के हित में है अग्निपथ भर्ती योजना को लाने की आवश्यकता क्यों पड़ी?

 भारत देश की फ़ौज दुनिया की सबसे बहादुर सेना है जांबाज सेना है दुनिया में उसके सर्वोत्तम साख है।सेना में एक वर्ष की की ट्रेनिंग होती है लेकिन अग्निपथ योजना में 6 माह की ट्रेनिंग बताई जा रही है तो उस ट्रेनिंग को भी कम करेंगे सेना में पहला वर्ष ट्रेनिंग का और दूसरा और तीसरा साल अपने रेजिमेंट या प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का होता है यानी 3 साल के बाद संपूर्ण रूप से प्रशिक्षित सैनिक सेना को मिलता है , अग्निपथ योजना में पहला साल ट्रेनिंग में और तीसरा और चौथा साल इस बात की चिंता में बीतेगा कि आगे क्या करें। 

 जब 4 साल का सफर तय करते हुए 75 प्रतिशत लोगों को सेना से रिटायर कर दिया जाएगा तो धीरे-धीरे रेजिमेंटल सिस्टम भी सेना का कमजोर पड़ जाएगा जो आज हमारी सेना का फाउंडिंग प्रिंसिपल है । उसके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो घातक साबित होगा । ।एक कॉम्बेट यूनिट में दो प्रकार के सैनिक कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं क्योंकि दोनों में प्रशिक्षण में अंतर है और नौकरी की जो व्यवस्था है उसमें भी अंतर होगा।देश के नौजवानों में इसलिए भी रोष है कि 12वीं कक्षा के बाद 4 साल के लिए सेना में जाएंगे 

तो न तो वे स्नातक की शिक्षा हासिल कर पाएंगे नहीं इंजीनियरिंग कर पाएंगे और ना ही अन्य कोई डिप्लोमा ले सकेंगे ऐसे में जब वह 4 साल के बाद सेना से वापस आएगा तो उससे स्नातक का इंजीनियरिंग का और अन्य डिप्लोमा का भी समय छिन गया होगा।रंगराज सिंह जिला उपाध्यक्ष डॉ दिनेश सोनी,जिला महासचिवप्रकाश चन्द पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्षनारायण दुबे, जिलाध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिगेड प्रयागराज,रविराज सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष,नागेश पाण्डेय ब्लॉक उपाध्यक्ष,सजंय सिंह,रमेश तिवारी पूर्व प्रधान,आशीष मिश्रा, रोशन लाल पटेल सहित आदि लोग मौजूद रहे हैं।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel