सपा से खफा है यूपी की जनता- केशव प्रसाद मौर्य

सपा से खफा है यूपी की जनता- केशव प्रसाद मौर्य

 कांग्रेस से अगर भ्रष्टाचारियों  को बाहर कर दें तो कांग्रेस में भी कुछ नहीं बचेगा।

 स्वतंत्र प्रभात 

माल/ मलिहाबाद


 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ जिले के मलिहाबाद विधानसभा के माल कस्बे में शनिवार को पहुंचे जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी  प्रत्याशी जय देवी कौशल के लिए मतदाताओं से वोट देने की अपील की। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर गुंडे माफियाओं को सपा से निकाल दो तो सपा में कुछ भी नहीं बचेगा। यही हाल कांग्रेस का है। कांग्रेस से अगर भ्रष्टाचारियों  को बाहर कर दें तो कांग्रेस में भी कुछ नहीं बचेगा।

बुलडोजर का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी तो 2017 से 2022 तक ट्रेलर था. यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए मौर्य ने कहा कि 2022 के बाद असली फिल्म दिखाने का काम करेंगे. केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अब कांग्रेस में फोटो खिंचाने वाले भी नहीं बचे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने गुंडागर्दी को हराने का काम, भ्रष्टाचार को दफनाने का काम 2014 से शुरू कर दिया था। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, लखनऊ जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, जय देवी कौशल, विधानसभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, कुँवर बलबीर सिंह चौहान, संयोगिता चौहान प्रधान संघ अध्यक्ष, विकास किशोर आशू,रवि द्विवेदी, शम्भू पाण्डेय विधानसभा संयोजक किसान मोर्चा, दुर्गेश त्रिपाठी, विश्वजीत सिंह, राहुल शुक्ला, नीतीश, राज, दिशांत सिंह उपस्थित रहें।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel