समाजवादी पार्टी ने घोसित किया बस्ती जनपद के 4 बिधान सभा सीट का उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने घोसित किया बस्ती जनपद के 4 बिधान सभा सीट का उम्मीदवार

 बस्ती जिले में समाजवादी का झंडा बैनर लेकर 6 माह से प्रत्याशी और कार्यकर्ता दौड़ते रहे लेकिन पिछले सप्ताह से प्रत्याशी की दौड़ में शामिल होने के लिए लोगों ने कई लाखों रुपए बर्बाद की है की है लेकिन आज सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि बस्ती जनपद की पांचों सीट पर सपा प्रत्याशी घोषित कर दिया कप्तानगंज विधानसभा से अतुल चौधरी जो पूर्व मंत्री राम प्रसाद के पुत्र हैं वही गठबंधन की सीटों के दरार के कारण समाजवादी की सीटें अटकी पड़ी हुई थी लेकिन लड़ाई तो अहम हो गई हरैया विधानसभा में तीन छत्रिय कैंडिडेट और एक ब्राह्मण कैंडिडेट सपा से टिकट मिलने से यह सीट लोग अनुमान लगा रहे हैं

ब्राह्मण बहुल क्षेत्र हरैया विधान सभा को सपा की झोली में डाल देंगे की क्योंकि वर्षों से ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए बसपा छोड़कोई पार्टी आमंत्रित नहीं किया इसलिए हरैया विधानसभा 307 से त्र्यंबक नाथ पाठक को टिकट मिलने से क्षेत्र में ब्राह्मणों में खुशी की लहर दौड़ गई है जिस से हरैया विधानसभा में साइकिल दौड़ में सबसे आगे चल रही है वही समाजवादी के जिला अध्यक्ष बस्ती सदर से महेन्द्रनाथ यादव, रुधौली से राजेन्द्र चौधरी, हरैया से त्रयम्बक नाथ पाठक, महादेव से दूधराम को बनाया गया प्रत्याशी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर बस्ती में घोषित समाजबादी पार्टी के प्रत्याशी देंगे कड़ी टक्कर, देगे बस्ती मंडल में 8 सीट पर दौड़ सकती है सायकल लोगों मैं गुस्सा अजीब होने के कारण बस्ती जनपद में कई पार्टियों का विरोध हो चुका है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है भाजपा भी अपने पत्ते खोल दिए लेकिन कुछ निर्दल भी अपना भाग्य आजमाने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं और चुनाव लड़ने की ठान ली है इससे अच्छा खासा नुकसान सत्ता पार्टी को हो सकती है वहीं समाजवादी के रणबांकुरे मैदान में दो-दो हाथ करने को तैयार है

About The Author: Swatantra Prabhat