राघव ने भदेख सेक्टर के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर बूथ प्रभारियों का किया सम्मान और आवास पर लगाई नाम प्लेट और झंडा!
बूथ प्रभारीयो के आवास पर उनके नाम की नेम प्लेट लगाई !
और बूथ प्रभारीयो के आवास पर उनके नाम की नेम प्लेट लगाई !और क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर और जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के निर्देशानुसार आज क्षेत्र में दर्जनों गांवों में जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ा और सैकड़ों घरों में समाजवादी पार्टी का झंडा लगाया
और लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की राघव अग्निहोत्री ने आज जनसंपर्क और बूथ प्रभारियों के सम्मान एवं झंडा और नेम प्लेट लगते हुये

आज सेक्टर प्रभारी भदेख दयाशंकर पाल और अपने साथियों के साथ सर्वप्रथम भदेख सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारी दयाशंकर पाल, बूथ प्रभारी भदेख राम सिंह कुशवाहा, रामसेवक पाल, महेंद्र यादव,बूथ प्रभारी ऊमरी मुस्तक़िल आशु गौतम,बूथ प्रभारी नेनापुर साकेत बिहारी यघिक,हिमांशु कठेरिया, बूथ प्रभारी इटहा कालपी सरदार सिंह निषाद,बूथ प्रभारी सलेमपुर शकील हसन खान बूथ प्रभारी आल शौरभ निषाद,बूथ प्रभारी विजवहा रंजन निषाद,बूथ प्रभारी जुगराजपुर भरत सिंह कठेरिया, बूथ प्रभारी करमुखा सुंदर सिंह पाल, बूथ प्रभारी टिकरी,गोविंद सिंह,विक्रम सिंह निषाद, आदि लोगो को सम्मानित कर झंडा और नेम प्लेट लगायी,!
इस मौके पर मुख्यरूप से श्याम सिंह पाल, रवि निषाद,दीपू यादव,दिनेश शर्मा,मुन्ना राजा गुर्जर, रोहित कुमार,शिवकुमार कुशवाहा,श्यामदीप मिश्रा जिला सचिव युवजन सभा,नरेश कुमार, राम पाल, अनुराग दुबे,शिवम कुशवाहा, अमन तिवारी सन्दी,गुलाम हुसेन मनीष तिवारी,श्याम जी यादव,पवन रावत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे,

Comment List