आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उड़न दस्ता टीम

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उड़न दस्ता टीम

स्थाई निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, सहायक ब्यय प्रेक्षक का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

बलरामपुर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु 16 स्थाई निगरानी समिति, 14 उड़नदस्ता टीम, पांच वीडियो निगरानी टीम, पांच वीडियो अवलोकन टीम, 5 लेखा टीम गठित किया गया है तथा विधानसभा वार 4 सहायक व्यय प्रेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।
निर्वाचन के दौरान सभी टीमें आदर्श आचार संहिता, चुनावी रैली,सभा आदि पर निगाह रखेंगे।

वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में उड़नदस्ता टीम, स्थाई निगरानी समिति, वीडियो निगरानी टीम, लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक को निर्वाचन के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे कि निगरानी स्थाई निगरानी समिति, लेखा टीम द्वारा की जाएगी। इस दौरान वीडियो निगरानी टीम की भूमिका अति महत्वपूर्ण होगी, वीडियो निगरानी टीम द्वारा चुनावी रैली, सभा, वाहनों का काफिला आदि को बकायदे कैमरे में कैद करेंगी। उन्होंने बताया की निर्वाचन के दौरान शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा

तथा टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर आदर्श आचार संहिता आदि का उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उड़न दस्ता 24 घंटे सक्रिय रहेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने कहा कि सभी टीमें अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें। सभी टीमें आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे विशेषकर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर रखेंगे।

 सभी टीमें रोजाना की गई कार्रवाई की जानकारी प्रतिदिन सौंपेंगे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी अपने निर्णय में दृणता रखेंगे एवं अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, सभी थानों के थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel