
गोरखपुर में कांग्रेश प्रतिज्ञा रैली शामिल होने के लिए जनसंपर्क किया
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ल ने
स्वतंत्र प्रभात
बस्ती जिले के हरैया विधानसभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में आज दिनांक 31 अक्टूबर को आयोजित प्रतिज्ञा रैली में 307 हरैया विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कांग्रेसजन बसों एवं चार पहिया वाहनों से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक न्याय पंचायत से सुबह 6:00 बजे चलकर गोरखपुर पहुंचेंगे। उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ल ने
बताया कि कांग्रेस जनों को जाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी बस्ती द्वारा मलौलीदुबे, पीठिया लश्करी, पचवस,घूरनपुर, खम्हरिया, छावनी, बराईजोत, सिरपतपुर चौराहा, पूरेअलावल, अमारी बाजार, तुरसी,मेढा़ए, डुहुआ पांडेय, खत्मसराय, हरैया, नंदनगरचौरी, मखौड़ा धाम, परशुरामपुर अहिरौली जिवनारायणपुर, घाघौवा पुल, गोपीनाथपुर,बैजलपुर,बेदीपुर, लालपुर, रायपुर, त्रिलोकपुर तिवारी, नंद नगर
चौराहा दुबौलिया, कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरे अजबी, हरैया बाजार में बसों की व्यवस्था की गई है। सभी सम्मानित साथियों से सादर अनुरोध है कि उपरोक्त स्थान पर सुबह 6:00 बजे पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण कर ले।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरैया, विक्रमजोत, दुबौलिया, परसरामपुर के ब्लॉक अध्यक्षों ए़वँ वहां के सीनियर साथियों से संपर्क कर भारी से भारी संख्या में गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में पहुंचकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव /प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी के
विचारों को सुनकर रैली को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। बसो का नंबर एवं ड्राइवर का मोबाइल नंबर तथा उस पर उपस्थित जिम्मेदार पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर आप सभी को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित कर दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List