कही पर मंत्री राजेश्वर सिंह कही पर विधायकगण बाट रहे राहत सामग्री

कही पर मंत्री राजेश्वर सिंह कही पर विधायकगण बाट रहे राहत सामग्री

कुशीनगर, उप्र।आज मुसहर बस्ती बीना पट्टी कसया विकासखंड में विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी द्वारा डोर टू डोर पोषाहार वितरण प्रक्रिया के तहत बस्तियों में स्वयं ही उनके घर जाकर पोषाहार वितरण किया गया तथा मास्क का पूरा कपड़ा बालों में लगाने सहित कोविड-19 के सम्बंध में अन्य आवश्यक जानकारी भी आमजन को दी गई

कुशीनगर, उप्र।
आज मुसहर बस्ती बीना पट्टी कसया विकासखंड में विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी द्वारा डोर टू डोर पोषाहार वितरण प्रक्रिया के तहत बस्तियों में स्वयं ही उनके घर जाकर पोषाहार वितरण किया गया तथा मास्क का पूरा कपड़ा बालों में लगाने सहित कोविड-19 के सम्बंध में अन्य आवश्यक जानकारी भी आमजन को दी गई । 


इसी प्रकार विकासखंड दुदही के ग्राम सभा ठाडी भार मुसर बस्ती में विधायक गंगा सिंह कुशवाहा द्वारा लाभार्थियों के परिवारों के समक्ष स्वयं पहुंचकर के पोषाहार का वितरण किया गया l राजेश्वर सिंह  मंत्री बीज प्रमाणीकरण द्वारा छावनी पोखरे के पास वाले इलाके में घर घर जाकर के लाभार्थियों से वार्ता की गई एवं पोषाहार का वितरण किया गया तथा अनुरोध किया गया कि ब्लॉक डाउन प्रक्रिया का पूर्ण रुप से पालन करते हुए आप घर में ही रहे सरकार विभाग द्वारा चलाए गए इस मुहिम अभियान में किसी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी ।


कुपोषण से लड़ाई ह्यूमैनिटी पावर बनी रहे इसके लिए दरवाजे पर पहुंचकर मंत्री के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषाहार का वितरण किया गया साथ ही मास्क वह साबुन का भी वितरण करते हुए अनुरोध किया गया कि समय-समय पर हाथ धो लें सफाई का विशेष ध्यान रखें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें एवं प्रत्येक दशा में बहुत अनिवार्य ना हो तो घर से बाहर ना निकले। मंत्री राजेश्वर सिंह द्वारा इस अभियान में लगे हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मुख्य सेविकाओं की प्रशंसा भी की गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel