आईजीएल गीडा ने ऊंची बॉयलर निर्माण कराकर प्रदूषण से दिलाया निजात

गीडा क्षेत्र की जनता को प्रदूषण से मुक्ति भी मिल जायेगी


सहजनवा गोरखपुर-इंडिया ग्लाइकल्स लिमिटेड गीडा ने 90 मित्र बॉयलर की ऊंची चिमनी का निर्माण कर जनता के हित को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया है।

बॉयलर चिमनी का उद्घाटन करते हुए इंडिया ग्लाइकल्स लिमिटेड गीडा के बिजनेस हेड एसके शुक्ल ने कहा कि वर्षों से ऐसी चिमनी के निर्माण कराने के लिए संस्थान द्वारा प्रयास किया जा रहा था। काफी प्रतीक्षा के बाद सफलता भी मिल गयी है।

 अब क्षेत्र की जनता को प्रदूषण से मुक्ति भी मिल जायेगी। गीडा क्षेत्र में एक ही ऐसी संस्थान है। जिसके द्वारा ऐसा प्रयास किया गया है। जो उच्च स्तर और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।वही बिजली उत्पादन, व औद्योगिक क्षेत्र के लिए विकास में काफी वृद्धि भी देखने को मिलेगी।इस चिमनी के द्वारा बिजली बनाने के साथ क्षेत्र रोशन होगा। तथा देश और प्रदेश में राजस्व की वृद्धि होगी।

इस दौरान ब्रिज मोहन शर्मा, शैलेशचन्द,आशीष गुप्ता,अश्वनी कुमार सिंह,संजय मिश्रा,सुनील मिश्र,प्रभात,रवि सिंह,अखिलेश शुक्ल,संदीप त्रिपाठी, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

About The Author: Swatantra Prabhat