क्या ट्रंप ने समझौते को दिया बड़ा आकार

क्या ट्रंप ने समझौते को दिया बड़ा आकार

बीजेपी सरकार जब भी सत्ता में आई है अमेरिका के प्रति मित्रवत रुझान देखने को मिला है। एक बार फिर जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत के दौरे पर आए तो उन्होंने भारत से संबंधित मसलों पर जो कुछ कहा उससे एक नया आयाम उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्तो के बीच कायम करने का

बीजेपी सरकार जब भी  सत्ता में आई है अमेरिका के प्रति मित्रवत रुझान देखने को मिला है। एक बार फिर जब  अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत के दौरे पर आए तो उन्होंने भारत से संबंधित मसलों पर जो कुछ कहा  उससे एक नया आयाम उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्तो  के बीच कायम करने का संदेश दिया।  इससे पहले भी अटल बिहारी बाजपेई ने अमेरिका के साथ संबंधों को बड़े स्तर पर स्थापित करने के लिए कई पहलुओं पर समझौता करने के लिए कदम उठाए थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रत्येक स्थिति में साथ मिलकर भारत के काम करने की अपनी उत्सुकता जताते हुए उन्होंने कई नाज़ुक मसलों पर किसी तरह का नकारात्मक बयान देने से भी बचने की कोशिश की। ट्रंप ने धार्मिक स्वतंत्रता नागरिकता संशोधन कानून कश्मीर आदि के मसलों में भारत को आंतरिक मामला बताते हुए अपने आपको किनारा किया। ट्रंप ने यह दर्शाया कि अन्य देशों की तरह भारत को भी नागरिकता कानून का निर्धारण करने का पूर्ण अधिकार है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में हिंसा पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ भी कहने से बचने की कोशिश की जो कि भारत के साथ अपने रिश्ते को और प्रगाढ़ करने की कोशिश हो सकती है व्यापारिक रिश्तो में भी एक बड़े रास्ते की ओर भारत अमेरिका के साथ बढ़ रहा है। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि जल्द ही बड़ा समझौता हो सकता है यह बात भी अपने आप में एक उत्साह भरा  है। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई का वह संकल्प लिया जो पहले भी लिया जा चुका है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में भारतीय हितों का ध्यान रखने की बात कही। ट्रंप की भारत यात्रा आपसी संबंधों को और मजबूती देने वाली कही जा सकती है।मित्रता का नया पाठ  की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने पहले ही कर दिया था। भारत अमेरिकी रिश्तो में सुधार  के साथ भारत और अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डील हुई है.इसके अलावा दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय किया है. इस दौरे के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप काफी उत्‍साहित नजर आए. ट्रंप के इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम डील भी हुई हैं. इनमें सबसे बड़ी डील डिफेंस से जुड़ी थी. वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति के दौरे से एक बड़ी ट्रेड डील के भी संकेत मिल गए.भारत-अमेरिका पार्टनरशिप के महत्वपूर्ण पहलुओं डिफेंस, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा हुई.मादक पदार्थो की तस्करी, मादक पदार्थ से जुड़े आतंकवाद और संगठित अपराध जैसी गंभीर समस्याओं के बारे में एक नए तंत्र पर भी सहमति बनी. जबकि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से निपटने में सहयोग करने को भी दोनों देश सहमत हुए.दोनों देश जल्‍द ही एक बड़े ट्रेड डील को अंतिम रूप दे सकते हैं. 

क्या ट्रंप ने समझौते को दिया बड़ा आकार

लेखक व पत्रकार : प्रशांत तिवारी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel