डेढ़ लाख मछलियां राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर छोड़ी

कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के लखनऊ मंडल की उपनिदेशक अंजना वर्मा, संजय यादव, अनूप गंगवार, पवन कुमार, अवतार केशव पाण्डेय, सुभाष कश्यप, निर्मल कश्यप आदि लोग मौजूद रहे 


स्वतंत्र प्रभात

नैमिषारण्य सीतापुर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर आज नैमिषारण्य धार्मिक नगरी पर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर व विधायक रामकृष्ण भार्गव ने गोमती के राजघाट पर मछलियों को छोड़ा । यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की अंतर्गत राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद के द्वारा पोषित रिवर रेचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर राज्यमंत्री राकेश राठौर विधायक रामकृष्ण भार्गव ने गोमती तट पर पूजन करने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लम्बी आयु की लिए कामना की । सबसे पहले उन्होंने माँ गोमती का पूजन किया और

फिर नाव की सवारी । मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नाव द्वारा मछलियों को छोड़ने की व्यवस्था की गयी थी । राज्यमंत्री राकेश राठौर व मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने अपने हाथों से मछलियों को गोमती की पवित्र जल में छोड़ा, तो वही नैमिषारण्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा मे पहुंच कर वहां पर कथा व्यास जिसे आशीर्वाद प्राप्त किया। व अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत की, मनोज पाण्डेय, अमित मेहरोत्रा, देवेश पाण्डेय मौजूद रहे । कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के लखनऊ मंडल की उपनिदेशक अंजना वर्मा, संजय यादव, अनूप गंगवार, पवन कुमार, अवतार केशव पाण्डेय, सुभाष कश्यप, निर्मल कश्यप आदि लोग मौजूद रहे  

About The Author: Swatantra Prabhat