गांववासियों ने किया जल निगम सावडीह का घेराव

गांववासियों ने किया जल निगम सावडीह का घेराव

दूषित जल पीनेको मजबूर 


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज  सावडीह फूलपुर से पानी की आपूर्ति सैकड़ों परिवार के घर होती है पाईप  लीकेज के कारण पाईप के अंदर मल मूत्र एव गंदगी भरा दूषित जल पानी के अंदर जाता है जिसे गरीब मजदूर किसान परिवार पीते है। इससेे कई प्रकार की बीमारी लोगो मेफैल रही हैं। जल आपूर्ति महिने मे दो से चार दिन चलती है और आये दिन मोटर एव स्टार्टर सिवच वाल हमेशा खराब रहता है जो बार बार रिपेरिग करके लगाया जाता है ।इसकी शिकायत तहसील दिवस पर उप जिलाधिकारी फूलपुर को अवगत कराया गया और प्मुख्यमंत्री एव जिलाधिकारी प्रयागराज को भेजा गया  सावडीह खोजापुर लतीफपुर बेलाहाबाध गगौर सौरहा मुगरा गुलहरिया मलहरा आदी गाँव मे जल निगम का पानी आपूर्ति के सहारे रहते है। कई सप्ताह पहले से जल आपूर्ति बद पडी है 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel