नगर पंचायत हंडिया के एम.आर.एफ सेन्टर की जॉच मे मण्डलायुक्त ने भेजी टीम

जांच में सहयोग के लिए अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी ,शिव कुमार बड़े बाबू  एन. आर. एफ. सेन्टर की पत्रावली सहित लेकर उपस्थित रहे 


स्वंतत्र  प्रभात 

प्रयागराज के हंडिया नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 की सभासद यासमीन बेगम ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र मण्डलायुक्त प्रयागराज को एम.आर. एफ. सेन्टर के मानक के अनुसार कार्य ना किए जाने के सम्बंध में शिकायत की थी, जिसपर पंद्रह दिनों में मण्डलायुक्त ने जांच आख्या मांगी थी, मण्डलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिलाधिकारी हंडिया व एक्ससीएन टी ए सी प्रावीधिक परीक्षक की संयुक्त टीम गठित कर जांच के लिए भेज दिया,

आज एम.आर.एफ सेन्टर में जांच टीम पहुंचकर जांच शुरू की तो जांच अधिकारी द्वारा कुदाल से खोदकर आर सी सी गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लिया तथा इंटर लाकिंग ईंट का सैंपल व मानक के अनुसार जांचकर रिपोर्ट के लिए अपने साथ ले गए। तथा दरवाजा खिड़कीया जाली व पाइप की मोटाई आदि के नाप कर मानक की जांच की। लगभग 3 घंटे एम आर एफ सेंटर की बारीकी से जांच की। जांच में सहयोग के लिए अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी  ,शिव कुमार बड़े बाबू  एन. आर. एफ. सेन्टर की पत्रावली सहित लेकर उपस्थित रहे। 

About The Author: Swatantra Prabhat