इस रास्ते पर भी कृपा करें बुढ़वा महादेव, भक्त हैं परेशान ​​​​​​​

इस रास्ते पर भी कृपा करें बुढ़वा महादेव, भक्त हैं परेशान ​​​​​​​

कैरो-विराजपुर सीमाने पर अवस्थित बुढ़वा महादेव जाने वाली जर्जर सड़क


स्वतंत्र प्रभात-

कैरो /लोहरदगा झारखंड- 

कैरो प्रखंड मुख्यालय से सटे विराजपुर सीमाने पर अवस्थित बुढ़वा महादेव मंदिर तक का पहुंच पथ जर्जरावस्था में है। इस सड़क का निर्माण विगत 15 वर्ष पूर्व हुआ था। जिसके बाद से लेकर अब तक एक बार भी सड़क की मरम्मति नहीं हुई। इसी रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों किसान आपने खेतों तक जरूरत के सामान पहुंचाते हैं। स्थानीय किसान अपने उत्पाद को भी इसी रास्ते कैरो प्रखंड मुख्यालय लाते हैं, लेकिन सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि वाहन चलना तो दूर पैदल भी लोगों का चलना दूभर है। इस सड़क का उपयोग किसान व बुढ़वा महादेव जाने वाले भक्तों के अलावे झारखंड आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी करेंगे। सड़क के दोनों ओर झाड़ी व कीचड़ भरा हुआ है, जिसके कारण कुछ लोग चाहकर भी भोलेनाथ के दर्शन नहीं कर पाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्भाग्य की बात है कि इस सड़क की मरम्मति के लिए किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या फिर प्रतिनिधियों द्वारा भी पहल नहीं की गई। जिसके कारण क्षेत्र की जनता काफी दुखी हैं। सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रतिनिधियों से गुहार भी लगाई। बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो का कहना है कि प्रखंड के जर्जर सड़कों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें इस सड़क का नाम भी शामिल है। इन सभी सड़कों की मरम्मति या नव निर्माण के लिए पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन के भेजा जाएगा, ताकि योजना पर स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया अपनाते हुए लोगों को सुविधा बहाल की जा सके।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel