बांदा जिले की छः टॉप खबरें स्वतंत्र प्रभात पर

बांदा जिले की छः टॉप खबरें स्वतंत्र प्रभात पर

बांदा जिले की छः टॉप खबरें स्वतंत्र प्रभात पर


आंखों की बीमारी से पीड़ित युवक फांसी पर झूला

 - पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा।

आंखों की बीमारी से परेशान युवक ने घर में कमरे के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी विनोद (20) पुत्र देवी प्रसाद ने सोमवार की रात कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में अंगौछा का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। मंगलवार को सुबह मां देवरती ने पुत्र का शव फंदे पर लटकते देखा तो मुंह से चीख निकल गई।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

 कुछ देर में ही अन्य परिजन पहुंच गए। पुलिस ने अपनी देखरेख में फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। स्वजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि विनोद को बचपन से ही आंख में मोतियाबिंद था। आपरेशन कराने के बावजूद बीमारी ठीक नहीं हुई। वह घर पर रहकर ही घरेलू कामकाज करता था। इसी बीमारी से परेशान होकर जान गवां दी।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

जहर खाने से दो की हालत बिगड़ी

बांदा।

 देहात कोतवाली क्षेत्र के फतपुरवा निवासी जीतू (22) ने मंगलवार को सुबह घरेलू विवाद से नाराज होकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य घटना में शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका निवासी भागवती (25) ने सोमवार की रात पारिवारिक कलह से नाराज होकर जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जान की सुरक्षा की लगाई गुहार

बांदा।

 शहर के बलखंडी नाका मोहल्ला निवासी हरिओम गुप्ता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बेटे और बहु से सुरक्षा की मांग की। कहा कि पुत्र और पुत्रवधू की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। बहू के भड़कावे में आकर बेटा नुकसान पहुंचाने और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि सभी से पिता के नाम पर कर्ज लेंगे और बर्बाद कर देंगे। 26 मई को झगड़ा कर बेटे-बहू कहीं चले गए हैं। उन्हें डर है कि दोनों हमे नुकसान पहुंचा सकते हैं। पीड़ित पिता ने बेटे से संपत्ति की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। कहा कि वह ऐसी स्थिति में बेटे व बहू को अपनी संपत्ति से बेदखल करते हैं।


नवागन्तुक बीडीओ ने ग्रहण किया कार्यभार

कमासिन/बाँदा।

काफी अर्से से कमासिन खंड विकास अधिकारी का कार्य बबेरू बीडीओ डॉ०प्रभात कुमार दुवेदी द्वारा संचालित किया जा रहा था जिससे बमुश्किल हप्ते में एक व दो दिन बबेरू बीडीओ द्वारा समय दिया जाता था जिससे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे थे इधर कमासिन ब्लॉक को अकांछि ब्लॉक घोषित किए जाने बाद कमासिन ब्लॉक में अस्थाई बीडीओ नियुक्त किया गया है अब तक जनपद के नरैनी बीडीओ रहे प्रकाश प्रसाद को कमासिन का बीडीओ नियुक्त किया गया है जिन्होंने यहाँ आ कर पद भार ग्रहण कर लिया है।

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन फ्लाप

कमासिन/बांदा।

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया गया गरीब कल्याण सम्मेलन प्रचार प्रसार के अभाव में लाभार्थियों के न पहुंचने से ब्लाक परिसर में आधा सैकड़ा महिला लाभार्थी भी नहीं पहुंच सकी कमोवेश पुरुष लाभार्थियों की भी यही स्थिति रही। ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग व खण्ड विकास अधिकारी ने उपस्थित लाभार्थी समूह को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी।

विधवा महिला के नाबालिग पुत्र की हत्या का प्रयास

- पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरीर

तिंदवारी/बांदा।

कस्बे के संतोषी नगर निवासी मधू सोनी का 17 वर्षीय नाबालिग बेटा तुषार सोनी रविवार शाम करीब आठ बजे कस्बे में लगी प्रदर्शनी मेला देखने गया था, प्रदर्शनी पर मौजूद जसईपुर गांव के एक युवक व उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया, किसी को भनक न लगे इसलिए तुसार को बेहोशी हालत में उठाकर बगल में स्थित पीएचसी के फ़र्श में छोड़कर जाने लगे, मौजूद चिकित्सक ने पूछा तो हड़बड़ी में तुसार के गर्मी में चक्कर आने से बेहोशी की बात बता कर धीरे से खिसक लिए। सूचना पर पहुँची विधवा माँ मधू सोनी ने अपने बेटे का इलाज करवाया लेकिन होश न आने पर तुसार को जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया।

 ट्रॉमा सेंटर में पांच घण्टे बाद होश में आये तुसार सोनी ने बताया कि कस्बे के जसईपुर निवासी राज पटेल व उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर गला दबाये रखा है, इसके बाद वह बेहोश हो गया है। विधवा माँ मधू सोनी ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। मधू ने बताया कि यह उसके बेटे के साथ दूसरी बार जान से मारने की कोशिश की गई है। पुलिस को पहले भी उक्त दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। उधर प्रदर्शनी के प्रबंधक ने बताया कि ड्रेगन झूले में कुछ लड़के आपस में लड़ गए थे, मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको प्रदर्शनी गेट से बाहर निकाल दिया था। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel