पोस्ट ऑफिस में हो रहा बड़ा भ्रष्टाचार गरीबों के लिए अधिकारी बने तानाशाह

पोस्ट ऑफिस में हो रहा बड़ा भ्रष्टाचार गरीबों के लिए अधिकारी बने तानाशाह

पोस्ट ऑफिस में हो रहा बड़ा भ्रष्टाचार गरीबों के लिए अधिकारी बने तानाशाह



स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर।महरुआ थाना क्षेत्र के महरुआ बाजार के पोस्ट ऑफिस में हो रहा बड़ा भ्रष्टाचार गरीबों के लिए अधिकारी बने तानाशाह रजिस्ट्री के लिए₹50 से लेकर ₹100 लिया जा रहा है वही आधार कार्ड के नाम पर पहले तो लोगों को सरवर ना होने का बहाना बनाया जाता है जब लोग कई बार दौड़ते हैं तो 100 से ₹200 लेकर महरुआ पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड संशोधन किया जाता है अगर कोई रजिस्ट्री के लिए ₹100 से कम देता है तो उसका पिन कोड दिल्ली की जगह कोलकाता डाल दिया जाता है और तो और यहां अधिकारी 11:00 बजे के बाद ही आते हैं और 2:00 बजे के पहले ही ऑफिस बंद करके अपने मुकाम पर चले जाते हैं।

यही स्थिति करीब 2 वर्षों से लगातार चली आ रही है पहले तो आधार कार्ड तक ही सीमित था अब अगर किसी को पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन कराना है तो उसके लिए भी ₹100 से डेढ़ सौ रुपया लिया जा रहा है अधिकारियों द्वारा इस कदर उपभोक्ता को परेशान किया जा रहा है कि पीड़ितों का रो रो कर  बुरा हाल कर चुके हैं इस विषय पर जब पोस्टमैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां बहुत से पत्रकार आए और चले गए मेरा कुछ नहीं कर पाए मैं 11:00 बजे आता हूं और 11:00 बजे ही आऊंगा जिसको जो करना होगा वह कर लेगा अब इसके बारे में कई उपभोक्ता जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने का विचार कर रहे हैं जैसे ही तहसील दिवस या थाना दिवस लगेगा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के लिए इस पोस्ट ऑफिस के खिलाफ तहरीर दी जाएगी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel