सिद्धौर ब्लॉक प्रमुख आरती रावत ने अपने पति दिनेश रावत के लिए घर-घर जाकर कर रही जनसंपर्क
गांव गली सहित विभिन्न विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम भाजपा सरकार कर रही हैं
स्वतंत्र प्रभात
ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने युवा भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत के लिए डोर टू डोर कमल के फूल पर बटन दबाकर प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की गांव गली चौबारा में भाइयों बहनों बुजुर्गों युवाओं से घर घर जा जाकर वोट के लिए जनसंपर्क किया विधानसभा हैदर गढ़ क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सिद्धौर ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने भाजपा पदाधिकारियों सहित विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक सिद्धौर के कोठी मंडल की ग्राम पंचायत लाखूपुर सरायमीर रसूलाबाद चौहान पुरवा बीबियापुर थाना भोराई बीबीयापुर घाट नसीरपुर निजामाबाद बैसन पुरवा सहित आदि ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मागा जैसा कि आपको बता दूं सिद्धौर ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने समस्त ग्राम पंचायतों में सभी लोगों का आशीर्वाद लेने के साथ साथ कमल के फूल पर वोट देने की सभी लोगों से अपील करने के साथ गांव गली सहित विभिन्न विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम भाजपा सरकार कर रही हैं
विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ में फिर से भाजपा सरकार आप लोगों के आशिर्वाद से आएंगी डोर टू डोर संपर्क किया जा रहा है विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा आरती रावत के साथ डोर टू डोर घर घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत के लिए वोट मांगा और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए हरगांव गली व जन जन तक लाभ मुहैया कराने का वचन दिया वहीं पर ब्लाक प्रमुख आरती रावत के डोर टू डोर संपर्क करने से महिलाओं , पुरुषों युवाओं भाइयों बहनों ने मिलकर भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत को भारी बहुमत से जिताने के लिए वचन दिया और ब्लॉक प्रमुख आरती रावत की मेहनत को सराहनीय बताया इस अवसर पर राम तीरथ वर्मा राकेश पाठक बंसी बाबा दीपक सिंह संदीप वर्मा शिवकेश वर्मा मास्टर संग्राम रावत राम जी रामसनेही समेत तमाम आदि लोग उपस्थित रहे।

Comment List