बाढ़ पीड़ितों को विधायक द्वारा बाटी गई राहत सामग्री

बाढ़ पीड़ितों को विधायक द्वारा बाटी गई राहत सामग्री

प्रभावित गांव सेमरी व पत्रा के 1600 बाढ़ पीड़ितो को  राहत सामग्री वितरित की।


स्वतंत्र प्रभात 
 

टिकैतनगर(बाराबंकी) गुरुवार को दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता व तहसीलदार दया शंकर त्रिपाठी के साथ बाढ चौकी रानीमऊ में बाढ क्षेत्र के प्रभावित गांव सेमरी व पत्रा के 1600 बाढ़ पीड़ितो को  राहत सामग्री वितरित की।


पीड़ित परिवारों को इसमें 10-10 किलो आटा-चावल व आलू, दो किलो चना, दो किलो अरहर दाल, एक पैकेट नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्चा, 250 ग्राम धनिया, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्किट, एक लीटर रिफाइंड ऑयल, पांच किलो लैया वितरित की गई।

 विधायक ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दैवी आपदा की घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। आपको किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि पशुओं के लिए चारा व बाढ़ व कटान पीड़ितों के लिए दवाइयां व 

अन्य जरूरी सुविधा हर हाल में मुहैया कराया जाए। इसमें कहीं से कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चौबीस घंटे डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जाय जिसमें पशु चिकित्सक भी राहत चौकियों पर सभी

 आवश्यक दवाओं जैसे सर्पदंश, एन्टी रैबीज इन्जेक्शन तथा संक्रामक रोगों से बचाने वाली सभी दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराई जाय मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय,विभाकर सिंह,रामलाल सिंह, प्रधान रहीमापुर व राकेश शुक्ला ,विकास तिवारी, आदि  लोग मौजूद रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel