
किसान यूनियन के शिकायत पर हुई जांच
भारतीय किसान यूनियन के द्वारा दिया गया था ज्ञापन
स्वतंत्र प्रभात
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा दी गई चेतावनी के बाद हरख वन क्षेत्राधिकारी ने सिद्धौर पहुंच कर वन कर्मियों द्वारा गत दिनो काटे गये शीशम के पेड़ों का निरीक्षण कर आवश्क लिखा पढी की।
बतादें कि सिद्धौर कस्बे के मील चौराहा से कोटवा सड़क मार्ग पर फिरोज अड्डी के पास बीते माह आए आंधी तूफान में शीशम के तीन पेड़ गिर गए थे। जिन्हें वन कर्मियों द्वारा बीते दिनों काटा गया था। परंतु कुछ ही लकड़ी विभाग को देकर शेष बेच दिए जाने का आरोप वन कर्मियों पर
लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सिद्धौर ब्लाक अध्यक्ष रणविजय सिंह ने हरख वन क्षेत्राधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन देकर अवगत कराते हुए कहा था। कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान न होने पर धरने की चेतावनी दी थी।
जिस पर हरख वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव,व वन दरोगा वीरभगत मौके पर पहुंच कर वन कर्मियों द्वारा काटे गए शीशम के पेडो कि जांच की। इस मौके पर सिद्धौर ब्लाक अध्यक्ष रणविजय सिंह मौजूद रहे और जांच-पड़ताल पश्चात वन क्षेत्राधिकारी श्री श्रीवास्तव ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List