भदोही में फाइनेंस बैंक में लूट की नीयत से घुसे हथियारबंद बदमाश, दो गिरफ्तार।

 वहीं बैंक से बाहर खड़े लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बैंक का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया


 स्वतंत्र प्रभात 

ए .के .फारूखी (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

 थानाक्षेत्र औराई अंतर्गत महाराजगंज बाजार स्थित ओम प्रकाश तिवारी के किराये के आवास में आज गुरुवार को दिनदहाड़े 10:30 बजे सुबह एक निजी फाइनेंश बैंक में लूट की नीयत से हथियारबंद बदमाश घुस गए। पिस्तौल के बल पर वारदात होते देख कस्बे में सनसनी फ़ैल गई। बदमाशों को अंदर घुसता देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। बैंक में घुसते ही दोनों बदमाश असलहे के बल पर कैशियर से तमंचा लहराते हुए फिल्मी अंदाज में असलहा लहराते हुए बोले कि जान की रिस्क लेकर आया हूं, कैश हमारे  हवाले कर दो, वरना गोली मार दूंगा। इतना सुनते ही कैशियर हड़बड़ा उठा और बदमाशों ने कैशियर के पास रखा 40 हजार रुपए अपने कब्जे में ले लिया। वहीं बैंक से बाहर खड़े लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बैंक का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया तब तक बैंक कर्मियों ने भी इसकी सूचना औराई पुलिस को दी।

 मामला संज्ञान में आते ही औराई थानाप्रभारी सदानंद सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंच गये । और बैंक के अंदर से दोनों बदमाशों को घेराबंदी बनाकर गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक औराई सदानंद सिंह ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी वारदात स्थल पर पहुंचे।और वारदात का जायजा लिया। वही  पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उन दोनों के पास से लूटा हुआ नगद चालीस हजार रूपया बरामद हुआ। कम्पनी के मैनेजर के अनुसार  उनका कैशियर लुटेरे राजकुमार व मनोज कुमार निवासी कछवां थाना मीरजापुर के नाम पहचान किया है। ब्रांच मैनेजर के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली प्रभारी उन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश एकदम पेशेवर अंदाज में बैंक के अंदर घुसे थे। लूट की वारदात से पहले ही पकड़े गए।


 

About The Author: Swatantra Prabhat