मेला से भटके बच्चों को पुलिस ने पहुचाया घर परिजनों को मिली राहत

समय अंधेरे में अपना गांव का रास्ता भटक कर पडरौना के सुबाष चौक फ़ल मंडी के पास पहुंच कर रो रहे थे। 


स्वतंत्र प्रभात 
 

प्रमोद रौनियार

कुशीनगर,


 जिले के कोतवाली जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मन्सा छपरा में मेला देखने गए दो बच्चे 10 वर्षीय मिथिलेश कुशवाहा पुत्र सुरेन्द्र कुशवाहा  तथा 8 वर्षीय  करन रात्रि में मेला से लौटते समय अंधेरे में अपना गांव का रास्ता भटक कर पडरौना के सुबाष चौक फ़ल मंडी के पास पहुंच कर रो रहे थे। 


थाना कोतवाली पडरौना के बीते 25/26 की रात्रि मोबाइल में तैनात उप निरीक्षक धीरेंद्र बर्मा, आरक्षी विनोद गुप्ता, आरक्षी आशुतोष यादव  रात्रि गस्त करते हुए  सुभाष चौक फ़ल मंडी के पास पहुंचे थे कि दोनो बच्चों को रोता हुआ देख किसी अनहोनी  कि आशंका में बच्चों के पास गये औऱ उनसे रोने का कारण पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि हम मेला देखने गये हुए थे तथा अपने घर का रास्ता भूल गये  है। 

उक्त पुलिस टीम द्वारा  बच्चों को जूस पिलाया गया तथा प्यार से उनसे पूर्ण जानकारी किया गया तो बच्चों द्वारा अपना घर जंगल कुरमौल थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर बताया गया।

पुलिस टीम द्वारा सी-प्लान एप के माध्यम से वहाँ के  पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र कुशवाहा से सम्पर्क कर उनके परिजनों के बारे में जानकारी करते हुए रविन्द्र कुशवाहा के माध्यम से बच्चों को सकुशल परिजनों को सुपूर्द किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat