यूपी के सीएम की वादाखिलाफी; औराई चीनी मिल में नहीं लग सका बायो फ्यूल प्लांट- जाहिद बेग

जब चुनावी वर्ष चल रहा है।दो चार महिने के अंदर चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने की उम्मीद है।


स्वतंत्र प्रभात 

ज्ञानपुर,भदोही । 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ का रविवार भदोही जनपद में आगमन हो रहा है।एक तरफ भाजपा नेता सीएम के आगमन को लेकर उत्साहित है तो वही विपक्ष तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है। शुक्रवार को पूर्व सपा  विधायक भदोही जाहिद बेग ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर सीएम के पहले दो बार के आगमन व किये गये घोषणा पर चर्चा किया।पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम इसके पहले जब आये थे तो औराई में बंद पड़े चीनी मिल में 1200 करोड़ की लागत से बायो फ्यूल प्लांट निर्माण की घोषणा किया था।आज तक एक पैसा भी निर्माण को लेकर नही आया।अब तीसरी बार ऐसे समय पर आ रहे है।जब चुनावी वर्ष चल रहा है।दो चार महिने के अंदर चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने की उम्मीद है।

फिर घोषणा कर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन जनता में आक्रोश है।पूर्व विधायक ने कहा कि 2017 सत्ता परिवर्तन के बाद से झूठ पर झूठ वादे पर वादे तो खूब हुए लेकिन विकास कुछ भी नही हो सका।भदोही में पूर्व सपा सरकार में विकास कार्य हुए लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद जो भी विकास कार्य जहां था आज भी वही ठहरा हुआ है।जमुनीपुर में बस डीपो अब तक वहा बसो का ठहराव तक सुनिश्चित नही हो सका।एमबीएस में 100 बेड के हॉस्पिटल को जनहित में शुरु नही हो सका।इस तरह भदोही में दो राजकीय इंटर कालेज सत्ता परिवर्तन में अधूरा ही अब तक पड़ा है।गजिया ब्रिज लोकार्पण नही हो सका।एक्सपो मार्ट में मेला आयोजन नही हो सका।एक तरफ विकास भी कुछ नही हुआ दुसरी तरफ किसानो का उत्पीड़न, महिला अत्याचार, भ्रस्टाचार व बेतहाशा महंगाई ने जनता की समस्या बढा दिया है।ऐसे में सीएम का आगमन हो रहा है।जनता के मन में सवाल है की सीएम आ रहे है नये घोषणा के बजाय यह बताएं की जो पहले घोषणा किया था उसका क्या हुआ।


फोटो नंबर  6

About The Author: Swatantra Prabhat