बेमिशाल है नगर सेवक विनय जिनकी कोई तोड़ नही

बेमिशाल है नगर सेवक विनय जिनकी कोई तोड़ नही

प्रतिभा अथक प्रयास और परिश्रम का शहर के आम से खास सभी नागरिक विनय के जनहितकारी कर्मो का लोहा मानते है


स्वतंत्र प्रभात 


प्रमोद रौनियार


कुशीनगर-


नित नए आयाम जन-जन में खास पहचान बनाने वाले जनपद कुशीनगर के पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल बेमिशाल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है जो हर दिन हर पल पल समय के साथ चलते रहते है कभी न थकते है न रुकते है। नित नए विचारों का इबारत लिखते रहते है। जो मन मे ठान लेते है असंभव को भी संभव बनाकर ही ठहरते है। जिनकी प्रतिभा अथक प्रयास और परिश्रम का शहर के आम से खास सभी नागरिक विनय के जनहितकारी कर्मो का लोहा मानते है।

क्यों कि नगर की चकाचक साफ सफाई व्यवस्था असहायों की मदद गरीबो को नगरीय आवास नगर के बेरोजगार युवकों को रोजगार भूखे को रोटी बैंक ठंड में शिहरते ठिठुरते जीवन को गरम वस्त्र नगरवासियों के जीवन की हर बुनियादी सुविधावों को प्राथमिकता में रखते हुए लटकाने का काम नही फटाफट सुलझाने का काम बड़ी तल्लीनता से करते है। तभी तो नगर के बड़े से बड़े विपक्षी हताश दिखाई देते है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज्ञाकारी और उनका मिल रहा आशीर्वाद को कभी न भूलने वाले विनय जायसवाल प्रत्येक कार्यो का सदैव अभिनंदन आभार प्रस्तुत करना इनके जीवन की प्रत्येक क्षण शगल बन चुकी है।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

विदित हो कि बीते दिनों विनय जायसवाल ने नगर के जटहां रोड से अम्बे चौक सुबाष चौक से बावली महाराणा प्रताप चौक को पथ प्रकाश से चकाचौध तो किया ही।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

इसी कड़ी में रामकोला रोड पर महाराणा प्रताप चौक से नगर सीमा भटवलिया तक नवनिर्मित फोरलेन हाईवे मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ और बीच के 3 डिवाइडर पर 9 मीटर ऊंचे डबल आर्म एलईडी हाईवे लाइट लगाने के कार्य का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया था। जिसका बीते शुक्रवार को भव्य उदघाटन किया। 

सड़क पर यह रोशनी इतनी भव्यता बिखेर रही है कि जो भी इस मार्ग से गुजरे वह एक बार जरूर कहेगा वाह प्रतिनिधि हो तो विनय जायसवाल जैसा।

यहा तक कि इनके साथ जुड़े नगर के युवा साथी राष्ट्रीय खिलाड़ी बीएन मिश्र मारकंडे मिश्रा सच्चिदानंद मिश्र सतीश तिवारी शिव कुमार पांडे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल  सभासद सुरेश चौरसिया विजय यादव सोनू यादव रामाश्रय गौतमसुभाष चतुर्वेदी सुनील मिश्र गुड्डू मिश्रा शिव


 जयसवाल शिबू मिश्रा पिंटू पासवान गुलाब शर्मा रितेश जयसवाल आनंद निषाद आदित्य मिश्रा अशोक शर्मा धनंजय मिश्रा विनोद सिंह अशोक टिबरेवाल रवि प्रकाश मिश्रा श्याम शाह श्याम टिबरेवाल शालू पटेल कुंदन सिंह विनय सुल्तान संदीप निगम अभय तिवारी 

मानस मिश्रा विशाल श्रीवास्तव विशाल गुप्ता नवेंदु गिरी धर्मेंद्र जायसवाल हरिमोहन जयसवाल शशांक शर्मा अभय मारोदिया अमन मोदनवाल अकाश वर्मा उज्जवल वर्मा गौतम गोविंदा रोहन विश्वकर्मा मनीष पाठक नीरज मिश्रा भरत चौधरी सचिन शाहा जो कभी विनय के ऊर्जावान हौसले का साथ नही छोड़ते है।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel