स्वच्छता अभियान चलाकर की गई सफाई।

स्वच्छता अभियान चलाकर की गई सफाई।

स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए न्याय पंचायत बिवांर के ग्राम भरखरी में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया


स्वतंत्र प्रभात

हमीरपुर-

युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवाह्न पर चल रहे वेस्ट प्लास्टिक एकत्रीकरण के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कु० विष्णुप्रिया के संरक्षण में चल रहे स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए न्याय पंचायत बिवांर के ग्राम भरखरी में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया


जिसमें मन्दिर तथा तालाब के घाटो की सफाई की गई।राष्ट्रीय स्वयं सेवक मानसिंह, ग्राम भरखरी के युवा मंडल के सचिव राहुल तथा सदस्य कुलदीप, रितेश, संजय, बीडीसी सदस्य अशोक कुमार एवं सफाई कर्मी फूलचंद्र, मंदिर के पुजारी जी उपस्थित रहे ।

पूर्व प्रधान रहे नाथूराम ने बताया कि प्लास्टिक खेतो में मिल जाने से खेतो की उपजाऊ जमीन की उपज कम कर देता है। ये बहुत हानिकारक है। इस अभियान को एक महीने में प्रधान के माध्यम से 2 दिन जरूर चलाया जाए जिससे आने वाले समय में हर गली हर गांव प्लास्टिक मुक्त तथा स्वच्छ हो सके।

कुरारा ब्लॉक की  राष्ट्रीय स्वयं सेविका रमा के नेतृत्व में ग्राम जल्ला के शीतला माता मंदिर कुएं की सफाई की गई। इस कार्यक्रम के सहयोगी युवा मंडल के अध्यक्ष शिवम सिंह, शिवा सिंह, बलवीर सिंह और रणधीर सिंह भी उपस्थित रहे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel