फैजाने मदीना सकतपुर में किया गया जलसे का आवाज

फैजाने मदीना सकतपुर में किया गया जलसे का आवाज

12 रवि अव्वल के मौके पर मौलाना ने खिताब फरमाया


स्वतंत्र प्रभात

12 रवि अव्वल के मौके पर मौलाना ने खिताब फरमाया

 उन्नाव हसनगंज 12 रवि अव्वल के मौके पर बड़े अदबो एहेतराम के साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए जलसे का आगाज शुरू किया गया। विकासखंड हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकतपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ नबी की मोहब्बत में ईद ए मिलाद उन नबी मनाई गई उसके बाद जलसे का आगाज नाते मुस्तफा पढ़ कर शुरू किया गया नबी करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम कि शान में मुंशीगंज से आए हुए नात ख्वाह मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद आरिफ अपनी मीठी और


 मधुर आवाज में नाते मुस्तफा सुनाया नाते मुस्तफा सुनकर नबी के दीवाने मदहोश हो गए उसके बाद कई बच्चों ने नबी की शान में नात ए मुस्तफा पढ़कर सुनाया तत्पश्चात अजगैन से चलकर आए हुए मौलाना मोहम्मद गुलाम ने नबी करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम कि शान में खिताब फरमाया इमाम हाफिज ने फरमाया 12 रवि अव्वल को हमारे नबी दुनिया में जलवा गार हुए थे ना इनके पहले कोई नबी आया था


 और ना कोई नवी इनके बाद दुनिया में आएगा अल्लाह रब्बुल आलमीन हमारे नबी को आखरी पैगंबर बनाकर दुनिया में भेजा हम सबको इनके बताए हुए रास्ते पर चलना है और हम सब लोगों को पंज वक्तान नमाज अदा करना है हाफिज इमाम का खिताब सुन का आए हुए नबी के दीवाने नबी की मोहब्बत में मदहोश हो गए उसके बाद श्रीनि तक सिम की गई और लंगेर नबी खिलाया गया इस प्रोग्राम के

 दौरान फैज़ाने मदीना के मुतवल्ली मोहम्मद इदरीस कमेटी के मेंबरान सगीर मोहम्मद फारूक अजमत अली इस्तियाक अली नूर हसन याकूब मोलवी जहूर दिलावर मोहम्मद दानिश और आए हुए तमाम आशिक ए रसूल मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel