
विधायक के प्रयास से क्षेत्र में जल्द होगे विकास कार्य
ट्रान्फार्मर लगाया जाना,कुलपहाड़ में इंटर कॉलेज के लिए नियुक्त निर्माण के लिए एस्टीमेट की दरों को
स्वतंत्र प्रभात
चरखारी ; महोबा । विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू राजपूत के अथक प्रयासों से जिला खनिज न्यास से चरखारी क्षेत्र में कार्य कराने के लिए कार्य योजना व कार्यों के स्टीमेट तैयार किये गये है
जिसमें टोला तालाब मे वृक्षारोपण कर ग्रीन वैल्ट बनाने के लिए टेन्डर प्रक्रिया तैयार है,जैतपुर मे मुहल्लो में वाटर सप्लाई लो वोल्टेज की समस्या से निजात के लिए 250 केवीए का ट्रान्फार्मर लगाया जाना,कुलपहाड़ में इंटर कॉलेज के लिए नियुक्त निर्माण के लिए एस्टीमेट की दरों को
निर्धारित करें जल्दी काम शुरू किया जाना चरखारी के कुरौरा मझोल मार्ग मे मदरण देवी के क्षतिग्रस्त रोड का निर्माण कार्य व डामरीकरण का संस्थान द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त करते हुए निर्माण कार्य कराने के लिए तैयार किये गये है,भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List