खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों का लिया गया नमूना

खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों का लिया गया नमूना

जीकरण स्पष्ट दृष्टिगत स्थान पर चस्पा करने ,साफ सफाई रखने विशुद्ध एवं



स्वतंत्र प्रभात


बलरामपुर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आम जनमानस को दशहरा पर्व पर व्रत में उपयोग किए जाने वाले सुरक्षित एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में अभियान चलाकर बलरामपुर नगर, तुलसीपुर, पचपेड़वा, गणेशपुर ,उतरौला, शिवपुरा , ललिया बरदौलिया आदि स्थानों से मखाना, किसमिस, कुट्टू का आटा रामदाना  दूध 

आदि के कुल 15 नमूने संग्रह कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य व्यवसायियों को विक्रय हेतु खरीदे गए खाद्य पदार्थों के बिल/ कैश मेमो संरक्षित रखने, लाइसेंस / पंजीकरण स्पष्ट दृष्टिगत स्थान पर चस्पा करने ,साफ सफाई रखने विशुद्ध एवं

 खाद्य पदार्थ बेचने का निर्देश दिया गया। किसी भी दशा में बिना अपेक्षित लाइसेंस / पंजीकरण प्राप्त किए खाद्य व्यवसाय ना करने का निर्देश दिया गया। उक्त  एफएसएसएआई पंजीकरण /लाइसेंस FSSAI- FOSCOS पर ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है।


अभियान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव ,बृजेश कुमार वर्मा ,सत्यवीर सिंह एवं कमला रावत शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel