
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुॅच डीएम ने माथा टेका
क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी ने भी श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के सामने माथा टेका।
स्वतंत्र प्रभात
बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बहराइच पहुंच कर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के सामनेेे माथा टेका। इस अवसर पर प्रबन्ध कमेटी की ओर से जिलाधिकारी को गुरु का सम्मान सिरोपा भेंट किया गया। श्री गुरूद्वारा के भ्रमण के समय डीएम के साथ मौजूद नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी ने भी श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के सामने माथा टेका।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंदीप सिंह वालिया व मुख्य ग्रंथि सरदार ज्ञानी विक्रम सिंह से भेंट कर जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बहराइच में माथा टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इससे पूर्व सहारनपुर में उनका सिख भाईयों से बड़ा लगाव रहा है। जिसके चलते हुए उन्हें गुरूमुखी का ज्ञान भी प्राप्त हुआ।
डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक पीड़ित को हर संभव मदद दिलाया जा सके। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मंदीप सिंह वालिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की कार्यशैली न्याय पूर्ण रही है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा संरक्षक जगनन्दन सिंह, महामंत्री भूपेंद्र सिंह वालिया, जगजीत सिंह विक्की, देवेंद्र सिंह बेदी, त्रिलोक सिंह, मास्टर सरजीत सिंह खालसा, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महामंत्री परविन्दर सिंह शम्मी, समाजसेवी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List