
पाकिस्तानी आतंकियों वा जेहादी मानसिकता रखने वाले देश द्रोहियों का पुतला फूंका गया
आज जिला केन्द्र पर पुतला दहन राष्ट्रपति को जिलाधिकारी द्वारा एक ज्ञापन दिया गया।
स्वतंत्र प्रभात
उन्नाव कश्मीर में हिन्दुओ को निर्मम हत्या करने वाले पाकिस्तानी आतंकियों वा जेहादी मानसिकता रखने वाले देश द्रोहियों के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल उन्नाव के द्वारा आज जिला केन्द्र पर पुतला दहन राष्ट्रपति को जिलाधिकारी द्वारा एक ज्ञापन दिया गया।
जिसमें हिन्दुविरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाकिस्तान वा पाकिस्तान परस्त जेहादी तत्व व उनके मददगार जो कश्मीर में हिन्दुओ को मार कर कश्मीर को हिन्दू बिहीन करना चाहते है ऐसे लोगो पर शक्ति से कार्यवाही कर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये अनुरोध किया गया।कार्यक्रम में प्रान्त सह मंत्री अविनाश जिला कार्याअध्यक्ष रघुवंश जिला मन्त्री अखिल जिला कोषाध्यक्ष सुनील जिला संयोजक आलोक जिला सह संयोजक नितिन व
मनोज जिला विद्यर्थी प्रमुख आशीष जोशी जिला सत्संग प्रमुख अवधेश जिला समरसता प्रमुख अच्छे लाल गौतम पूर्व विभाग संयोजक नमन जिला गौरक्षा प्रमुख श्याम बहादुर उदय प्रताप सिंह जिला महामंत्री युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मोनू ठाकुर अभिनंदन राजपूत विनोद राजपूत श्याम लाल नगर कार्यवाह अवनीश बउवा शोभित गुप्ता आदि प्रमुख कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List