स्व. उमा जखौली की प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र शिविर व कम्बल वितरण का हुआ आयोजन

स्व. उमा जखौली की प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र शिविर व कम्बल वितरण का हुआ आयोजन

आंगनवाड़ी केंद्र में निशुल्क नेत्र शिविर टी सी आई सेंटर के द्वारा आंखो का चैकप किया गया 


स्वतंत्र प्रभात 
 

पिरौना जालौन एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखौली में नेत्र शिविर का किया गया आयोजन जानकारी के अनुसार स्व. उमा जखौली के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र एवं परिजनों द्वारा में प्रताप जूनियर एवं आंगनवाड़ी केंद्र में निशुल्क नेत्र शिविर टी सी आई सेंटर के द्वारा आंखो का चैकप किया गया 

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे


जिसमें लखनऊ के डॉक्टरों की टीम जिसमे संयोजक डॉ आरके सिंह, शिरजध्वज सिंह, विवेक कुमार, गुलशन कुमार, समर प्रताप सिंह इसके साथ मेडिकल कॉलेज उरई की टीम में डॉ सुनील सक्सेना, सुनील कश्यप सहायक, वीरेन्द्र सिंह फार्मासिस्ट पिंडारी ने लोगो की जांच की 

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार


जिसमें आसपास के गांवों के लोगो ने अपना आँखों का चेकप करवाया चेकप के बाद निशुल्क दबा व चश्मा वितरित किये गए लगभग 480 के लगभग लोगो की जांच हो सकी इस मौके पर स्व. उमा जखौली के पुत्र अनुराग व अभिलाष पुत्री निहारिका सिंह, भांजे रज्जन जाखौली उनके भाई कृष्ण कुमार पूर्व प्रधान के साथ परिजन मौजूद रहे

स्व. उमाशंकर जखौली की प्रथम पुण्यतिथि पर गरीब, असहाय एवं निर्धन लगभग 200 लोगो को कम्बल वितरित किए इस मौके पर उनके पुत्र अनुराग, एवम जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी मौजूद रहे


 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel