
भारत नेपाल सीमा पर आवागमन शुरू, व्यापरियों में खुशी का माहौल
एक दूसरे को मिठाई, तो वहीं व्यापारियों ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया।
स्वतंत्र प्रभात
ठूठीबारी, महराजगंज। भारत नेपाल सीमा खुलने से व्यापरियों के चहरे पर मुस्कान के साथ साथ बाजारों में रौनक दिखने लगी है। कोरोना संक्रमण के कारण बीते 23 मार्च 2020 से ही बार्डर बन्द था जहां रविवार को सीमा पर आवगमन शुरू होने की खबर मिलते ही व्यापरियों ने खुशी का इजहार जताते हुए एक दूसरे को मिठाई, तो वहीं व्यापारियों ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया।
ठूठीबारी के व्यवसाई सतीश निगम ने कहा कि काफी दिनों से बार्डर बंद होने के कारण व्यवसाईयों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है ऐसे में बार्डर खुल जाने से व्यापारियों की खुशी की माहौल देखने को मिल रही है। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष भवन गुप्ता, दिनेश रौनियार, समाजसेवी सतीश निगम, प्रमोद गुप्ता, विक्की, दीपक समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List