नगर में स्ट्रीट लाइटें की गुणवत्ता पर लगा प्रश्न चिन्ह, ठेकेदार की कट रही चांदी ।

नगर में स्ट्रीट लाइटें की गुणवत्ता पर लगा प्रश्न चिन्ह, ठेकेदार की कट रही चांदी ।

पंचायत में कुल 13 वार्ड है जहां पर कुल लगभग 800 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है।


स्वतंत्र प्रभात 
 

मुकेश कुमार रिपोर्टर

सुरियावां भदोही । आदर्श नगर पंचायत सुरियावा में विभिन्न वार्डों एवं गली मोहल्ले में लगे स्ट्रीट लाइटें की गुणवत्ता ठीक ना होने पर सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा है।आदर्श नगर पंचायत में कुल 13 वार्ड है जहां पर कुल लगभग 800 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है।

जिसमें अधिकांश स्ट्रीट लाइटे सही ढंग से नहीं जल रहा है। बहुत से स्ट्रीट लाइटें जलती नहीं है कुछ तो स्ट्रीट लाइटे लुका छुपी का खेल खेलता है। नागरिकों का कहना है कि घटिया किस्म की स्ट्रीट लाइटें होने से सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा है।

स्ट्रीट लाइट के खंभे जर्जर हो चुके हैं कभी भी खतरा हो सकता है। बड़ौदा बैंक के पास, नीमकौरिया तालाब के पास, यहां तक कि चौराहे पर हाई मास्क नहीं जलता है। कमीशन बाजी के चलते ठेकेदार की चांदी कट रही है। प्रमुख समाज सेवी जतन कुमार गुप्ता ने जिला अधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel