
प्रियंका-गांधी के 9अक्टूबर को वाराणसी तथा 20 अक्टूबर को प्रयागराज रैली को सफल बनाने पर कांग्रेस
जनपद प्रयागराज रैली को सफल बनाने हेतु व्यापक रुप से रणनीति पर चर्चा की गई।
स्वतंत्र प्रभात
ए .के. फारूखी रिपोर्टर
ज्ञानपुर,भदोही । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष माबूद खां की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।वक्ताओं ने गांव सभा का गठन तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पार्टी की महासचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी मां0 प्रियंका गांधी जी के आगामी 9 अक्टूबर 2021 को वाराणसी तथा 20 अक्टूबर को जनपद प्रयागराज रैली को सफल बनाने हेतु व्यापक रुप से रणनीति पर चर्चा की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश दूबे के ऊपर फर्जी ढंग से तथा राजनीतिक विद्वेष में एफ.आई.आर किया गया। उसका जिला कांग्रेस कमेटी पुरजोर विरोध करती है , तथा मांग करती है कि मुकदमा वापस लिया जाए। अन्यथा पार्टी सड़कों पर उतरने को बाध्य होकर लड़ाई लड़ेगी। वक्ताओं ने उपर्युक्त गांव सभा गठन एवं बूथ गठन पर चर्चा की। कहा कि उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की गूंगी बहरी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु जन विरोधी नीतियों को
उजागर करने हेतु मां0 प्रियंका गांधी की रैली अति महत्वपूर्ण है। बैठक में जगदीश प्रसाद पासी एडवोकेट, सुरेश चंद्र मिश्रा, करमचंद बिंद, राजेश्वर दूबे, आशुतोष कुमार पांडेय, रंगनाथ दूबे, राजेश पाण्डेय,जजलाल राय,स्वालेह अंसारी, लक्ष्मी शंकर चौबे, अशोक मिश्रा, सुरेश गौतम, मनोज गौतम, हरीश चंद दूबे, गुलजारीलाल उपाध्याय, सूफियान अहमद, नन्हेंलाल, संतोष धोबी आदि मौजूद रहे।
फोटो नंबर 3
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List