विकास में परिवर्तन बीजेपी शासन में दिखाई पड़ने का दावा।

विकास में परिवर्तन बीजेपी शासन में दिखाई पड़ने का दावा।

‌ फूलपुर के हर क्षेत्र में विकास हुआ  प्रवीण पटेल।  



‌स्वतंत्र प्रभात

‌ प्रयागराज ब्यूरो



‌केंद्र और प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है विकास में परिवर्तन दिखाई पड़ने लगा है चाहे वह सड़क का मामला हो चाहे स्वास्थ्य और शिक्षा चारों ओर क्षेत्र की जनता को विकास महसूस होरहा है ।


‌यह दावा फूलपुर क्षेत्र के विधायक प्रवीण पटेल ने करते हुए कल पत्रकारों को बताया की 2017 में जब से योगी जी की सरकार बनी अराजकता के स्थान पर कानून का शासन स्थापित हुआ बड़े-बड़े गुंडे और माफिया आज जेल के अंदर  हैं ।उनकी तमाम बेनामी संपत्तियां जब्त हो चुकी है ।और अब जनता में उनका कोई भय नहीं रह गया है।



‌ श्री पटेल ने बताया की चारों तरफ विकास के कार्य आगे बढ़े हैं ।बाणसागर परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है जिससे कि हजारों किसानों का सिंचाई की समस्या दूर हुई चार लेन की सड़कें चारों तरफ से जुड़ गई है। बमरौली में एयरपोर्ट स्थापित किया गया और भारत सरकार की योजनाओं में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है।



‌ अपने विधानसभा क्षेत्र और स्थानीय विकास के बारे में उन्होंने बताया कि शास्त्री पुल से फूलपुर तक फोरलेन की  सड़क पूरी हुई जिससे कि लोगों में आवागमन की सुगमता बड़ी और दुर्घटना होने की घटनाओं में कमी आई यहां से हडिया तक फोर लेन की सड़क बनाने का कार्य चल रहा है । रिंग रोड की परियोजना मंजूर हो चुकी है और पहला फेज फूलपुर क सांसो हाईवे  सेअमर शापुर होते हुए नैनी में मिलाने की योजना प्रारंभ की जा चुकी है

जो आगे जाकर रीवा रोड में मिल जाएगी जिससे भारी वाहनों का प्रवेश नगर क्षेत्र में नहीं होगा और जाम की समस्या हल हो सकेगी ।इसके अलावा पूरे क्षेत्र में मुख्य मार्ग से संपर्क मार्ग को जोड़ दिया गया है जैसे झूसी से गारा पुर हेतापट्टी से सहसों और रामनगर  सहसो से तिवारीपुर होते हुए बेलवाऔर कनेहटी मार्ग देव नहरी  से खुदाया पुर मार्ग को संपर्क मार्ग को चौड़ा करण कराया गया



‌ इलाहाबाद से गोरखपुर मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए   सीधे शारदा सहायक नहर के बगल  चिरौरी से सराय इनायत मैं मिलाने के लिएभी सड़क बनाने की का कार्य शुरू हो गया है और १४ करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुका है और कार्य भी चालू हो गया है । ‌इस मार्ग के बन जाने से 25 गांव में आसानी से लोग आ जा सकेंगे और उन्हें चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा तथा दुर्घटना का भी चांस कम रहेगा क्योंकि उस पर  बड़े वाहन नही चलेंगे ।



‌स्वास्थ्य के लिए विधानसभा क्षेत्र में बहुत अधिक काम हुआ है जिसमें कोटवा पीएससी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया बनी में कोविड-19 के बाद ऑक्सीजन प्लांट और सीएससी बनाया गया फूलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ऊंची करण किया गया तथा बच्चों का एक अलग से कोविड-19 वार्ड बनाया गया । बहसों में पीएससी में बेड बढ़ाया गया।४० लाख रुपए ऑक्सीजन प्लांट के लगाने में दिया गया इस प्रकार एक विधानसभा में चार सामुदायिक केंद्र वाला फूलपुर पहला विधानसभा क्षेत्र है

और नवसृजित ब्लॉक सहसों में भी जगह की तलाश चल रही है जहां भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन जाने पर पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक सज्जा से युक्त हो जाएंगे जिससे कि आम लोगों को किसी बड़े अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी गांव में विकास की गति को तेज करने के लिए सहसो में एक विकासखंड की स्वीकृति कराया गया जिसका मुख्यालय थाना पुर में बन रहा है और हाल ही में उसका शिलान्यास किया गया इसके बन जाने से इससे जुड़े हुए सभी गांव  एक तो ब्लॉक मुख्यालय पर जाने की दूरी कम होगी तथा आसानी से विकास के कार्य में लोगों को लाभ लेने में मदद मिलेगी

बिजली के सुधार के क्षेत्र में  थानापुर तथा झूसी में एक उप विद्युत केंद्र को स्वीकृत कराया गया जिससे कि निर्बाध रूप से बिजली मिल सके शिक्षा के क्षेत्र में परासीन पुर में  राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई तथा परिषदीय विद्यालय को आधुनिक शिक्षा देने के लिए काफी विकसित किया गया तथा समस्त विद्यालयों में वाटर कूलर बिजली तथा वाईफाई से जोड़ने का कार्य चल रहा है क्षेत्र के लगभग सभी गांव का उनके क्षेत्र में विद्युतीकरण हो चुका है जगतपुर में एक फ्लाईओवर बनाने की योजना की स्वीकृति हो चुकी है नल जल योजना में सभी गांव में पानी की टंकी लगाने की स्वीकृति हो चुकी है

और जमीन मिलने पर तुरंत चालू कर दिया जाएगा पूरे क्षेत्र में फसल को अग्निकांड से बचाने के लिए एक फायर ब्रिगेड की स्थापना अमर शाहपुर में किया गया दलापुर प्राइमरी पाठशाला की बाउंड्री वाल के लिये १०लाख रुपया विधायक फंड से दिया गया पर्यटक की दृष्टि से दुर्वासा ऋषि को विकसित करने के लिए दुर्वासा ऋषि आश्रम को विकसित करने के लिए 5000000 रुपए की धनराशि स्वीकृत शासन से कराया गया छतनाग में सीवर ट्री प्लांट को मंजूर करा दिया गया

और निर्माण कार्य शुरू हो गया  और विपरीत मौसम में शव को जलाने में कठिनाई को देखते हुए छतनाग घाट पर एक शवदाह गृह का भी निर्माण स्वीकृत हो चुका है बहरिया डार्क जोन होने के कारण सिंचाई के लिए दो ट्यूबेल  तार डीह  में एक जग्गू सेना में एक बीरभानपुर में एक चक्क हुसैना  में एक महजुदवा में उनके कार्यकाल में लगाया गया है उन्होंने  दावा किया कि वह यह तो नहीं कह सकते कि पूरा विधानसभा क्षेत्र पूर्ण रूप से विकसित हो चुका है

लेकिन यह जरूर है की अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास में कहीं से पीछे नहीं रह गया है अन्य जो भी अभी समस्याएं हैं उसको भी जनता का समर्थन अगर मिला  पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पीएन सिंह संदीप द्विवेदी मनोज तिवारी भी मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel