उच्च प्राथमिक स्कूल की दीवारें पीली ईटों के सहारे
उच्च प्राथमिक स्कूल की दीवारें पीली ईटों के सहारे
स्वतंत्र प्रभात
यूपी के उन्नाव में कुशाल पुरवा उच्च प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री निर्माण में मानकों को ताक पर रखते हुए पीली ईंटों का और मौरंग के स्थान पर स्टोन डस्ट का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है. आने वाले समय में ये मानक विहीन निर्माण कार्य स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जान आफत में डाल सकता है.
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव:जिले में ठेकेदारों द्वारा मानक विहीन निर्माण कार्य कराना अब आम बात हो गई है।जनपद के फतेहपुर 84 ब्लॉक के कुशाल पुरवा उच्च प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री निर्माण में जमकर मानकों की अनदेखी की जा रही है।
लाखों की लागत से आर ई एस विभाग द्वारा विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।निर्माण कराने में मानकों को ताक पर रखते हुए पीली ईंटों का और मौरंग के स्थान पर स्टोन डस्ट का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है. आने वाले समय में मानक विहीन स्कूल की बाउंड्री बच्चों की जान की दुश्मन बनते हुए किसी भी हादसे का सबब बन सकती है।
निर्माण कार्य करवाने से पहले ही कार्यदाई संस्थाएं और ठेकेदार बेहतर काम करवाने की बजाए कमीशनखोरी की जुगत में जुट जाते हैं।उन्नाव के फतेहपुर 84 ब्लॉक के कुशाल पुरवा गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है।बाउंड्री वाल निर्माण में खुलेआम पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है
जबकि मौरंग के स्थान पर स्टोन डस्ट का प्रयोग हो रहा है सीमेंट भी निर्धारित मात्रा से कम मिलाई जा रही है।आने वाले समय में ये मानकविहीवन निर्माण कार्य स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जान आफत में डाल सकता है।हालांकि इस मामले में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का जमकर विरोध किया
और नाराजगी जाहिर की लेकिन ठेकेदार हैं कि सुनने को तैयार नहीं हैं।उपयोगइस संबंध में जब आर ई एस विभाग के एक्स ई एन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है।अब इसकी जांच करा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comment List