केंद्रीय राज्ज मंत्री प्रतिमा भौमिक को असम में नाथ-योगी समाज ने किया जुरदार स्वागत।
असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की रिपोर्ट 24 अगस्त
स्वतंत्र प्रभात 
देश की सतंत्रता के 74 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट में नाथ समाज के एक बेटी (प्रतिमा भौमिक) को "सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय "
कैबिनेट राज्ज मंत्री के पद में
स्थान देने पर उत्साहित है देश के नाथ योगी समाज। गत 31 जुलाई को दिल्ली शास्त्री भवन में स्थित उनके कार्यालय में अखिल भारत नाथ योगी समाज के सर्व भारतीय एक प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री जी को शक्यात किये थे ।
जिसमे असम प्रदेस नाथ-योगी सम्मेलन के कार्यकताओं औऱ
नाथ-योगी विकास परिषद, के अध्यक्ष बेनुधर नाथ ने हिस्सा लेकर मंत्री जी को असम में आमंत्रण किया था। मंत्री जी ने त्रिपुरा में जन आशीर्वाद यात्रा के
सरकारी करिक्रम में भाग लेकर आज असम पहंचे ।
असम के गुवाहाटी में मंत्री जी को असम प्रदेश नाथ-योगी सम्मेलन के तरफ से होराई-जापी, योगी समाज के परम्पगत गामुसा से जुरदार स्वागत करते हुए सम्मान पत्र से नवाजा गया ।
इसी अनुष्ठान में डॉ हर कुमार नाथ और डॉ प्रफुल्ल नाथ के सम्पादन में साहित्य संस्कृति औऱ समाज विज्ञान तीन महीने में प्रकाशित अनुसंधान प्रतिका "संहति" क़ा नवम खंड का अनावरण किया ।
मंत्री जी को प्रदेश के नाथ योगी समाज के बिभन्न मुद्दे और समस्या के उपर असम नाथ योगी जातीय परिषद के तरफ से
एक ज्ञापन सौंपा,औऱ मंत्री जी के जरिये और एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा।
अनुष्ठान से मंत्री जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को देश के योगी समाज के तरफ से उन्हें मोदी मंत्री सभा मे कैबिनेट मंत्री के रुप मे स्थान देने के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया । वही असम के नाथ योगी समाज ने मोदीजी को दो लाख पोस्ट कार्ड से धन्यवाद देने और भारी मात्रा में प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रिया अदा की।
स्वागत अनुष्ठान में पुरोहित सम्मेलन अधिकारियो के साथ असम प्रदेश नाथ योगी सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ दिनेश नाथ काकोति,सचिव अजित
नाथ, पूर्व विधायक किशोर कुमार नाथ,सम्मेलन के सलाहकार डॉ अरुण बोरा, साहित्य परिषद के प्रसांत नाथ, जातीय परिषद के अध्यक्ष कृति नाथ,सचिव पवन नाथ, बिकास परिषद के अध्यक्ष बेनुधर नाथ,जिला सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Comment List