जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से बाराबंकी जिला अध्यक्ष न्यूक्ति हुई कल्पना सिंह
बनीकोडर बाराबंकी- 6 जून 2021 जनसत्ता दल (लोकतान्त्रिक) पार्टी जनपद में बहुत ही तेजी से निरंतर अपना विस्तार कर रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए बहुत ही तेजी से लोग निरंतर पार्टी से जुड़ रहे है । इसी क्रम में जिलाध्यक्ष कुंवर भूपेन्द्र सिंह ‘बॉबी’
बनीकोडर बाराबंकी- 6 जून 2021 जनसत्ता दल (लोकतान्त्रिक) पार्टी जनपद में बहुत ही तेजी से निरंतर अपना विस्तार कर रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए बहुत ही तेजी से लोग निरंतर पार्टी से जुड़ रहे है । इसी क्रम में जिलाध्यक्ष कुंवर भूपेन्द्र सिंह ‘बॉबी’ एवम प्रधान महासचिव अधिवक्ता मनोज सिंह द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार कर जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नियुक्त किया गया ।
पार्टी के प्रांतीय कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) को प्रांतीय महासचिव डा बृजेश सिंह राजावत ने मनोनयन पत्र दिया और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी और कहा कि आज से आप जनसत्ता दल की सिपाही है आप क्षेत्र में लोगो के बीच जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजा भइया एवम जनसत्ता की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाये और पार्टी को पूरी लगन के साथ मजबूत करने का कार्य करे ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कुंवर भूपेन्द्र सिंह बॉबी , प्रधान महासचिव अधिवक्ता मनोज सिंह के जिला सचिव प्रमोद सिंह राठौर ,नरेंद्र प्रताप सिंह ‘सोनू ,जिलाध्यक्ष (छाoप्रo) आदित्यनारायन जायसवाल , प्रधान महासचिव (छाoप्रo) प्रेमप्रकाश सिंह ने नवनियुक्त महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष को मिठाई खिलाकर व पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी ।
नगर पंचायत बेलहरा समेत करीब 105 गांव में बिजली रामभरोसे
बाराबंकी।फतेहपुर तहसील क्षेत्र नगर पंचायत बेलहरा समेत करीब 105 गांव की बिजली सप्लाई लगभग तीन महीनों बेलहरा फीडर खराब होने के कारण बिजली सप्लाई व्यवस्था राम भरोसे से ही चल रही है,वहीं कहीं बारिश के साथ हल्की हवा चलने लगे तो यहां की बिजली सप्लाई का कनेक्शन राम के भरोसे से भी टूट जाता है
और बिजली विभाग के छोटे से लेकर बड़े जिम्मेदार आला अधिकारी भी यहां की बिजली सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के बजाय मुंह मोड़ लेते हैं,जिसकी लापरवाही का खामियाजा बेलहरा बिजली उपकेंद्र से जुड़े करीब 105 गांव के नागरिकों को भुगतना पड़ता है, आपको बताते चलें कि फतेहपुर तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत बेलहरा उपकेंद्र की बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी 105 गांव पर निर्भर है,लेकिन करीब तीन महीने से बेलहरा फीडर खराब होने के कारण कुछ समय छेदा फीडर का इस्तेमाल से बिजली पूर्ति की गई लेकिन करीब एक महीने पहले ओवर लोड के कारण वह फीडर भी खराब हो गया
जिसके बाद से 105 गांव की बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई,वहीं अब बिजली विभाग द्वारा फीडर सही कराने की जगह करीब एक महीने से सर्विस स्टेशन से कुछ समय के लिए ही बिजली दे रही थी लेकिन वह भी खराब होने के बाद अब एक ही फीडर से 105 गांव की बिजली सप्लाई चल रही है,वहीं जब ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा आवंटित बिजली 18 घंटे का दावा है,वहीं जिसके बाद भी नगर पंचायत बेलहरा की बिजली उपकेंद्र में करीब तीन महीने से खराब फीडर को अभी तक नहीं बदलाया गया है,जिसके चलते यहां के 105 गांव में आने वाली बिजली, विभाग की घोर लापरवाही से लोगो को नाको चने चबवा रही है
हालाकि बिजली विभाग के कर्मचारियों से लेकर उच्च अधिकारियों तक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो ने कई बार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फोन पर कहा लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने उन सभी को एक दो दिन में बिजली व्यवस्था सही होने की बात कहकर हर रोज लालीपॉप देते रहे वहीं कस्बा बेलहरा सहित दर्जनों गांवों के लोगो का साफ कहना है,जबसे बेलहरा में नए पवार हाउस का निर्माण करके बिजली सप्लाई दी जा रही है तब से लेकर आज तक गांवों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है,जरा सी हवा भी चले तो गांवों की बिजली गायब हो जाती है ,और जब मौसम सही भी होता है तो यहां पर 18 घंटे बिजली मिलने की जगह मुश्किल से 10 घंटे ही मिल पाती है, इस संबंध में जेई सुरेंद्र नाथ यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल तक बेलहरा पवार हाउस में फीडर पहुंचा दिए जाएंगे और जल्द ही क्षेत्र की बिजली सप्लाई व्यवस्था सही हो जाएगी

Comment List