
सर्पदंश से किशोरी की मौत, परिजनो का रो -रो कर बुरा हाल
गायत्री बालिका विद्यालय प्रतापपुर कमैंचा में कक्षा 11 की छात्रा थी
स्वतंत्र प्रभात
चांदा सुल्तानपुर क्षेत्र के गलहिता गांव की रिशा 17 पुत्री श्याम सुंदर निषाद सुबह छः बजे खाना बनाने के लिए बर्जे पर रखी लकड़ी उतार रही थी कि हाथ में सर्प ने डस लिया। सूचना मिलते ही परिजन रिशा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैंचा पहुंचे। जहां उसे चिकित्सकों ने एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन देकर रेफर कर दिया। परिजन जैसे ही रिशा को लेकर झाड़-फूंक कराने के लिए निकले ही थे कि थोड़ी ही देर में रिशा की सांसे थम गई। रिशा के परिवार में उससे बड़ी दो बहने मनीषा 23 निशा 20 है। घटना के बाद माता सुनीता का रो रो कर बुरा हाल है। रिशा तीन बहनों में सबसे छोटी थी। गायत्री बालिका विद्यालय प्रतापपुर कमैंचा में कक्षा 11 की छात्रा थी। घटना के बाद श्याम सुंदर के घर सांत्वना देने के लिए लोगो का ताता लगा है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List