सिटी मजिस्ट्रेट ने चलाया चेकिंग अभियान 27 ओवरलोड ट्रकों को किया सीज

सिटी मजिस्ट्रेट ने चलाया चेकिंग अभियान 27 ओवरलोड ट्रकों को किया सीज

पेट्रोल पंप ढाबे हैं उनको सचेत कर दिया गया है कि जो उसमे वहां पर फ्यूल भरा कर के उनकी रवानगी हो, अवैध रूप से कोई भी नहीं खड़ा करेगा अगर खड़ा करेगा तो उस पर कार्यवाही होगी। और आगे भी ये अभियान चलता रहेगा


स्वतंत्र प्रभात

 उन्नाव गुरुवार देर रात सिटी मजिस्ट्रेट ने ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाया है, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी एआरटीओ के साथ कोतवाली पुलिस भी साथ में  मौजूद रही, वही जाजमऊ से गदनखेड़ा तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, गलत तरीके से हाइवे के किनारे खड़े 27 वाहनों को सीज किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया ये अभियान पेट्रोल पंप और ढाबो में जो अवैध रूप से वाहन खड़े रहते है। इसके कारण कई दुर्घटनायें भी होती है। इसको लेकर के हम लोग और एआरटीओ

परिवर्तन और सीओ सिटी और टी एस आई इस सब के साथ सहयोग कर के एक जो टीम बनाई गई उसके अन्तर्गत कल हम लोगो ने सघन चेकिंग अभियान किया। जिसमे 27 वाहन सीज किए गए। जिसमे 4 ओवर लोड वाहन थे, और बाक़ी जो रॉन्ग साइड पार्किंग में थे उन पर कार्रवाई की गई मैं भी पेट्रोल पंप ढाबे हैं उनको सचेत कर दिया गया है कि जो उसमे वहां पर फ्यूल भरा कर के उनकी रवानगी हो, अवैध रूप से कोई भी नहीं खड़ा करेगा अगर खड़ा करेगा तो उस पर कार्यवाही होगी। और आगे भी ये अभियान चलता रहेगा  

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|