सिटी मजिस्ट्रेट ने चलाया चेकिंग अभियान 27 ओवरलोड ट्रकों को किया सीज
पेट्रोल पंप ढाबे हैं उनको सचेत कर दिया गया है कि जो उसमे वहां पर फ्यूल भरा कर के उनकी रवानगी हो, अवैध रूप से कोई भी नहीं खड़ा करेगा अगर खड़ा करेगा तो उस पर कार्यवाही होगी। और आगे भी ये अभियान चलता रहेगा
उन्नाव गुरुवार देर रात सिटी मजिस्ट्रेट ने ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाया है, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी एआरटीओ के साथ कोतवाली पुलिस भी साथ में मौजूद रही, वही जाजमऊ से गदनखेड़ा तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, गलत तरीके से हाइवे के किनारे खड़े 27 वाहनों को सीज किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया ये अभियान पेट्रोल पंप और ढाबो में जो अवैध रूप से वाहन खड़े रहते है। इसके कारण कई दुर्घटनायें भी होती है। इसको लेकर के हम लोग और एआरटीओ
परिवर्तन और सीओ सिटी और टी एस आई इस सब के साथ सहयोग कर के एक जो टीम बनाई गई उसके अन्तर्गत कल हम लोगो ने सघन चेकिंग अभियान किया। जिसमे 27 वाहन सीज किए गए। जिसमे 4 ओवर लोड वाहन थे, और बाक़ी जो रॉन्ग साइड पार्किंग में थे उन पर कार्रवाई की गई मैं भी पेट्रोल पंप ढाबे हैं उनको सचेत कर दिया गया है कि जो उसमे वहां पर फ्यूल भरा कर के उनकी रवानगी हो, अवैध रूप से कोई भी नहीं खड़ा करेगा अगर खड़ा करेगा तो उस पर कार्यवाही होगी। और आगे भी ये अभियान चलता रहेगा

Comment List