
पुलिस ने नशेड़ी चोर को किया गिरफ्तार , भेजा जेल
हम नव युवकों को नशे से किसी भी दशा में मुक्त कराएं जिससे हम नवयुवक अपने देश का भविष्य बन सके
स्वतंत्र प्रभात
बिजनौर लखनऊ स्मैक के नशे मे वशीभूत होकर गलत संगत में पड़कर नशे की पूर्ति हेतु चोरी इत्यादि करके उपभोग करना नशे की लत पड़ जाने के कारण अभियुक्त डबलू पुत्र उमाशंकर निवासी परवर पश्चिम थाना बिजनौर लखनऊ द्वारा गांव में एक अदद् साइकिल चोरी कर नशे की पूर्ति करना है को चुरा लेता है जिस के संबंध में वादी मुकदमा राम सिंह पुत्र अनिरुद्ध निवासी परिवर पश्चिम थाना बिजनौर लखनऊ के तहरीर सूचना पर 148/ 22 धारा 379 पंजीकृत होकर विवेचक अर्जुन सिंह द्वारा संपादित की गई है ।
अभियुक्त न्यायालय जाने से पहले बताया कि गलत संगत पड़ जाने के कारण स्मैक पीने का नशा सीख गया हूं जिसकी वजह से मेरे माता-पिता परेशान हैं मेरा जीवन दुर्लभ हो गया है २४ घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया न्यायालय जाने से पूर्व अभियुक्त ने कहा है बिना नशे के मैं जी नहीं पा रहा हूं नशे के कारण मेरी शादी भी नहीं हो रही है मैं नशा छोड़ना चाहता हूं परंतु नहीं छोड़ पा रहा हूं मैं नशा मुक्ति केंद्र से कहना चाहूंगा कि हम नव युवकों को नशे से किसी भी दशा में मुक्त कराएं जिससे हम नवयुवक अपने देश का भविष्य बन सके ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List