झाड़-फूंक अंधविश्वास के शक में भतीजा ने चाचा की थी हत्या, हत्यारा भतीजा गिरफ्तार- एसपी नार्थ

तीन दिन के अंदर भतीजा हत्यारा व दोस्त गिरफ्तार पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में एसपी नार्थ ने किया खुलासा


स्वतंत्र प्रभात 
 

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

गोरखपुर। थाना क्षेत्र झगहा  ग्राम जमरु में दिनदहाड़े भतीजा चंद्रकेश ने अपने दोस्त  रामनाथ के मदद से अपने सगे चाचा हरिनारायन का गला रेतकर 23 जुलाई को हत्या कर दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 दिन के अंदर भतीजा चंद्रकेश उर्फ लाल जी उर्फ धमाली  पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र यादव निवासी जमरू थाना झंगहा, दोस्त रामनाथ यादव पुत्र श्यामदेव यादव निवासी हैदराबाद मकरा थाना रौनापार आजमगढ़ को एक अदद चाकू एक टी-शर्ट एक मोटरसाइकिल के साथ नई बाजार से गिरफ्तार किया विरेंद्र यादव और मृतक हरि नारायण यादव (55) सगे भाई थे हरिनारायण यादव झाड़ फूक का काम करते थे हालांकि, दोनों भाईयों का परिवार गांव में एक साथ ही रहता है। करीब 2 महीने पहले विरेंद्र यादव की सामान्य बीमारी की वजह से मौत हो गई। विरेंद्र की मौत के बाद से ही उनके बेटे चंद्रकेश यादव उर्फ धमाली को अंधविश्वास  था कि चाचा हरिनारायण के झाड़ फूक की वजह से ही

पिता की मौत हुई थी।  झाड़-फूंक और सोखइति  टोना टोटका मेरे परिवार वालों के ऊपर कर दिया था जिससे मेरा दो ट्रक मेरी कंबाइन मशीन बिक गई तथा मेरी कई भैंस मर गई और इसी के कारण मेरे पिता स्वर्गीय वीरेंद्र यादव की मृत्यु 26 अप्रैल 2021 को हो गई थी पहले तो अंधविश्वास  में हरिनारायन के मंत्र को काटने के लिए पांच लाख रुपए देने की बात कही थी उसी बीच दोस्त रामनाथ यादव रौनापार आजमगढ़ में मुलाकात हुई वही दोनों ने रणनीति बनाई हरिनारायन को खत्म करने की और 23 जुलाई को दोनों ने अंधविश्वास पर भरोसा करते हुई अपने सगे चाचा का गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी गिरफ्तार करने वालों में संजय कुमार मिश्रा थाना अध्यक्ष गंगा उपनिरीक्षक सूरज सिंह उप निरीक्षक दिनेश कुमार कांस्टेबल सुनील कुमार गौतम की अहम भूमिका रहा। क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा जगत नारायण कनौजिया भी रहे मौजूद।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel