तीन दशको से परम्परागत कजली तीज पर्व पर शिव पार्वती विवाह उत्सव के रूप मनाया
भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हुए शामिल गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सोनी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भुल्लन वर्मा राज कुमार सोनी आदि लोग मौजूद रहे
| स्वतंत्र प्रभात इकबाल सिद्दीकी, व ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में शामिल होकर निद्धेश्वर शिव मंदिर से शिव बारात लेकर कस्बा होते हुए क्षेत्र के रानीगंज गांव में बने बाबा मन्ना दास राधा कृष्ण मंदिर पहुंची जहां पर बारात की अगवानी मंदिर के पुजारी हरीश शुक्ला, विश्वनाथ त्रिवेदी, विवेक अग्रवाल, अवधेश तिवारी व सैकड़ों ग्रामीणों के साथ की गई। उसके बाद बारात गाजे बाजे के साथ आगे बढ़ी तो रानीगंज शिवाला के पास पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार चौधरी, उस्मान सिद्दीकी उर्फ मुन्ना, मो0 रफीक, राजू जयसवाल, मो0 गुफरान, राम किशोर यादव उर्फ पप्पू, मनोज शर्मा ने शिवबारात का स्वागत करते हुए प्रसाद का वितरण किया इसके बाद परम्परागत तरीके से बारात रानीगंज से चलकर चिलौकी गांव स्थित पौराणिक शिव मंदिर पहुंची बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चिलौकी ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत व ग्रामीणों की अगुवाई में बारात की अगवानी की उसके बाद विधि विधान से भगवान शंकर का पूजन अर्चना करके बारातियों का बड़ी निष्टा व आदर भाव के साथ शानदार स्वागत किया । पार्वती विवाह के आयोजक सोमनाथ राजपूत व ग्रामीणों की ओर से बारातियों व मेहमानों के लिए भोजन का उत्तम प्रबन्ध किया। बारातियों ने भण्डारे में बनी पूड़ी सब्जी खीर बर्फी स्वादिष्ट व्यंजनों का प्रसाद के रूप में लुत्फ उठाते हुए वैदिक मंत्रों के साथ शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ ।शिव बारात की एक झलक देखने के लिए लोग घरों की छतों व सड़क पर घंटों पहले ही इंतजार में खड़े हो गए इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे सफदरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी सहित आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस टीम मुस्तैद रही । भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हुए शामिल गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सोनी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भुल्लन वर्मा राज कुमार सोनी आदि लोग मौजूद रहे। |

Comment List