पहाड़ावाली तेरी महिमा निराली है..पर झूमे श्रद्धालु
भोजपुरी लोकगायकों ने देवी धाम में लगाई हाजिरी
| स्वतंत्र प्रभात इसी क्रम में विकास मिश्रा ने बाड़ी शेर पर सवार श्वेता सरगम में निमिया के डार मैया प्रभात सोनकर ने मेरी विनती सुनो मां काव्या कृष्णमूर्ति ने मेरा मां की कृपा से सब काम हो रहा है सोनी पांडेय ने चौखट पर खड़ा होगा सवेरे सवेरे एवं गायिका माही ने प्यारा सजा है दरबार सुना कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोक गायक मंटू मिश्रा हंसमुख में मां खुशियों से झोली भर दे प्रस्तुत कर भक्ति संगीत की बयार बहाई तत्पश्चात कलाकारों को संयोजक भानु पाठक एवं विधा नंद मिश्रा ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा धाम सुरक्षा चौकी प्रभारी सीपी पांडेय एवं धाम चौकी को अंगवस्त्रम भेट करके सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक भानु पाठक श्री विन्ध्य पंडा समाज एवं विद्यानंद मिश्रा सेवक मां विंध्यवासिनी धाम कार्यक्रम का संचालन गायक मंटू मिश्रा हंसमुख ने किया। कलाकारों के साथ ढोलक पर पवन बैंजो पर एजाज अहमद बेड पर पप्पू आर्गन पर बबलू मास्टर ने कुशल संगत किया भव्य माता के जगराते में मुख्य रूप से डॉ राजेश मिश्रा, शिवराम मिश्रा, कुबेर मिश्रा, नित्यानंद मिश्रा, शिवानंद मिश्रा ,चतुरा नंद मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। |

Comment List