
श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
जयकारे के साथ विधि विधान से पूजा कर श्री भागवत कथा का आनन्द लिया इस दौरान एमएलसी रामचंद्रर प्रधान विकास पाठक, प्रमोद पाठक जितेंद्र अवस्थी, राजेश लोधी मौजूद रहे
स्वतंत्र प्रभात
मलिहाबाद लखनऊ बुधवार को मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के महमूद नगर गांव में साई शक्ति धाम में श्रीमद् भागवत कथा का शुरुआत की गई। श्री भागवत कथा 14 सितम्बर से 22 सितम्बर तक चलेगी। कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गई। श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ पूरे विधि विधान के साथ कलश यात्रा निकाली । इस दौरान भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री धाम व्रन्दावन से पधारे पंडित अखिलेश कृष्ण
जी महाराज द्वारा कलश की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि भागवत भक्ति ज्ञान और वैराग्य का भी दुख दूर करने वाला साधन है। कलयुग में मोह से छुटकारा दिलाने वाला मार्ग है।कलश यात्रा के दौरान रीता पाठक, रेखा पाठक, रेनू तिवारी व पाठक परिवार कलश यात्रा में शामिल रहा। सभी ने भगवान के जयकारे के साथ विधि विधान से पूजा कर श्री भागवत कथा का आनन्द लिया। इस दौरान एमएलसी रामचंद्रर प्रधान विकास पाठक, प्रमोद पाठक जितेंद्र अवस्थी, राजेश लोधी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List