
भगवान विश्वकर्मा जी की मनाई गई जयंती
सैकड़ो भक्तो द्वारा रथ सजाकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
स्वतंत्र प्रभात
रामनगर बाराबंकी तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम लकड़मंडी मजरे बडनपुर से करीब तीन बजे सैकड़ों विश्वकर्मा भक्तों द्वारा रथ सजाकर विश्वकर्मा भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें कई गांवों के लोग शामिल रहे। भक्तों द्वारा डीजे की धुन पर शोभायात्रा में खूब डांस किया गया,एक दो तीन चार विश्वकर्मा की जय जय कार के नारे लगाएं गए।विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लकड़मंडी से रथ सजाकर गणेशपुर कस्बा से होते हुए रेली बाजार लोहटीजई से मीतपुर गांव तक शोभायात्रा निकाल कर पुनः लकड़मंडी जाकर रुकी।इस रथयात्रा में उपस्थित सैकड़ों भक्त सहित महादेवा चौकी की पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखी। रथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था मे महादेवा चौकी के आरक्षी कृष्ण कुमार की अगुवाई में कई पुलिस आरक्षी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List