बड़े धूमधाम के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा का मनाया गया स्थापना दिवस

बड़े धूमधाम के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा का मनाया गया स्थापना दिवस

बड़े धूमधाम के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा का मनाया गया स्थापना दिवस



स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।

बैंक ऑफ बड़ौदा का 115 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। बाइक रैली निकालकर, वृद्धा आश्रम में आवश्यक वस्तुओं को भेंटकर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बैंक कर्मचारियों के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना 20 जुलाई 1908 को किया गया था। 

बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्र के प्रमुख अरविंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बैंक कर्मचारियों द्वारा सुबह लोहिया भवन से बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली पटेल नगर, तहसील तिराहा, तिरंगा तिराहा, लोहिया चौक, सहज़ादपुर नाका, नई सड़क पटेल नगर होते हुए बसखारी रोड स्थित बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान पर समाप्त हुआ। इसके पश्चात बैंक कर्मचारियों ने जिलाधिकारी आवास के पास स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना। बैंक कर्मचारियों के द्वारा वृद्धा आश्रम के परिसर में दर्जनों पौधे रोपित किए गए। बैंक द्वारा वृद्धा आश्रम में आवश्यक वस्तुओं जैसे टेलीवेजन, डग, थाली, गिलास, चद्दर व अन्य जरूरी वस्तुएं भेंट की गई। इसके पश्चात मुख्यालय स्थित होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बैंक का 115 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

 अंबेडकर नगर क्षेत्र के क्षेत्र के प्रमुख अरविंद कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि बड़ौदा के महाराजा श्रीमंत सयाजीराव गायकवाड़ ने 20 जुलाई, 1908 को गुजरात की बड़ौदा रियासत में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना किया था। बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 115वां स्थापना दिवस  गौरवशाली यात्रा का एक स्वर्णिम मीलस्तंभ है। अभिनव डिजिटल उत्पादों, भविष्योन्मुख तकनीकों, अनुकूलित समाधानों से लेकर बॉब वर्ल्ड जैसे सुपर ऐप के माध्यम से बैंक ने विश्व स्तरीय बैंकिंग अनुभव को अंगुलियों में समेट दिया है। इसके साथ ही जनपद के सभी 43 शाखाओ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। नजदीकी स्कूलों व अन्य स्थानों पर पहुंचकर बच्चों व अन्य जरूरतमंदों को कॉपी, पेन, पेन्सिल व अन्य ज़रूरी सामान वितरित किया गया। 

इसके साथ ही उपभोगताओं का मुंह मीठा कराते हुए बैंक सुविधाओ के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष सिंह, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान निदेशक अजय कुमार वर्मा के साथ-साथ बैंक के प्रबंधक व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel