माँ राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
माँ राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
रुपईडीहा बहराइच
मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज से शुरू हुई खेल कूद प्रतियोगिता का आज समापन कर पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें लगभग 200प्रतिभागी व 100 महिला सदस्यों सहित ssb के सेनानायक तपन कुमार दास कोतवाल प्रमोद कुमार त्रिपाठी व ब्लॉक् प्रमुख जय प्रकाश सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम आयोजक आर के सिंह ने कहा कि ट्रस्ट आये दिन समाज के लिए नित नए कार्य कर रहा है
इसी क्रम में कमांडेंट दास ने कहा कि हम ट्रस्ट की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं कोतवाल रुपईडीहा ने कहा कि ट्रस्ट का कार्य प्रसंसनीय है पुरस्कार वितरण में आयोजक sp singh राज तिवारी सहित शिवराज सिंह, गुड्डू सिंह, दस्तगीर, राकेश, रामनिवास, बद्री सिंह, जुलूसे, मोहित, विशेष,रमाकांत,दिनेश जायसवाल,सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comment List