मुस्लिम धर्म ने धूमधाम से मनाया बारावफात का त्योहार

और इसके साथ ही इसी तारीख को उनका देहांत भी हुआ था।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

खड्डा कुशीनगर-


खड्डा नगर सहित आसपास क्षेत्रों में  वारावफात का त्योहार गाजे बाजे के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मदरसा अहले सुन्नत दारुल उलूम के मौलवी और छात्राओं द्वारा जुलूस निकालकर पूरे खड्डा में भ्रमण करने के पश्चात मोहम्मद साहब की शान में नारे लगाए गये। प्रदर्शन के दौरान स्वतंत्र प्रभात से बात करते हुए मौलाना ने बताया कि बारावफात या फिर जिसे मीलाद उन नबी के नाम से भी जाना जाता है, यह दिन इस्लाम मजहब का एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और इसके साथ ही इसी तारीख को उनका देहांत भी हुआ था।

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 रबी अल अव्वल की तारीख को पड़ने वाले इस दिन को पूरे विश्व भर के विभिन्न मुस्लिम समुदायों द्वारा काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हुए, मोहम्मद साहब के दिखाये हुए रास्ते को अपनाने का संकल्प लेते है।

बारावफात क्यों मनाया जाता है ?


बारावफात या फिर जिसे ‘ईद ए मीलाद’ या ‘मीलादुन्नबी’ के नाम से भी जाना जाता है, ईस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। पूरे विश्व भर में मुसममानों के विभिन्न समुदायों द्वारा इस दिन को काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है क्योंकि मानवता को सच्चाई और धर्म का संदेश देने वाले पैंगबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इसी दिन हुआ था और इसी तारीख को उनका देहांत भी हुआ था। ऐसा माना जाता है कि अपने इंतकाल से पहले मोहम्मद साहब बारह दिनों तक बीमार रहे थे।

बारा का अर्थ होता है बारह और वफात का मतलब होता है इंतकाल और क्योंकि बारह दिनों तक बीमार रहने के पश्चात इस दिन उनका इंतकाल हो गया था इसलिए इस दिन को बारावफात के रुप में मनाया जाता है। यहीं कारण है कि इस्लाम में बारावफात को इतने उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस मौके पर मौलाना मंसूर अफजल अंसारी मुहम्मद आसिफ मुस्तफा तजमूल साविर अहमद अयूव फिरोज सहित सैकड़ों छात्र छात्राए मौजूद रही। इसी क्रम में  जिलेभर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इसमें हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष जायसवाल मंटू के तरफ से जुलूस में शामिल लोगों को नाश्ता और जलपान कराया गया।


नगर के छावनी, नौका टोला, बलुचहां, कसेरा टोली, तुरहा टोली, नोनियापट्टी, हथिसार मुहल्ला सहित कई जगहों से ईद मिलादुन्नवी के जुलूस निकले गए। सभी जुलूस पडरौना के सुभाष चौक, तिलक चौक, धर्मशाला रोड, मेन बाजार रोड होते हुए नगर भ्रमण किए।

जुलूस में शामिल लोग हाथों में हरे रंग के झंडे लिए हुए थे। आगे-आगे घोड़े पर बैठे हुए लोग तथा उनके पीछे हाथों में बैनर लिए हुए लोग चल रहे थे। ठेलों पर विभिन्न दरगाहों, मस्जिदों की प्रतीकात्मक आकृतियां बनाकर रखी गई थीं। जुलूस में शामिल लोग लाउडस्पीकर से नारे भी लगा रहे थे।

 कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष जायसवाल मंटू ने जुलूस में शामिल लोगों का जलपान कराकर स्वागत किया तो कुछ दुकानदारों ने उन्हें मिठाई आदि वितरित किए। दोपहर बाद सभी मोहल्लों के जुलूस वापस लौट गए। हर उम्र के लोगों में ईद मिलादुन्नबी को लेकर भरपूर उत्साह देखा गया।सौरभ जायसवाल,सुमित चौरसिया,कृष्णा पटेल उमाशंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel