राम विवाह की प्रस्तुति देख भाव विभोर हुए क्षेत्र -वासी
निर्देशक आलोक नायर ने बताया कि सारस्वत चौधरी ने राम-विवाह के लिए विशेष प्रकाश का प्रयोग किया
स्वतंत्र प्रभात
सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित, प्रसिद्ध नाट्य मंच ' द थर्ड बेल ' द्वारा मंचित एवं आलोक नायर द्वारा निर्देशित रामलीला के तीसरे दिन राम विवाह से लेकर राम राज्याभिषेक तक की लीला का मंचन हुआ ।
प्रथम दृश्य मे बारातियों का स्वागत महाराज जनक करते हैं। सभी बाराती अत्यंत प्रसन्न हैं। मंडप में सीता जी का आगमन होता है। सीता जी की सुंदरता को देखकर बाराती मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। ........." सिय सुंदरता बरनि ना जाई । लघुमति बहुत मनोहर ताई ।। " विद्वान पुरोहितों द्वारा वेद मंत्रो के मध्य विधि-पूर्वक सीता - राम का विवाह संपन्न कराया जाता है । राम विवाह देख नगर-वासी भाव-विभोर हो जाते हैं । अयोध्या में नव-वधुओं का स्वागत माताएं करती हैं ।लीला के अगले चरण में गुरु वशिष्ट की सलाह पर महाराज दशरथ राम - राज्याभिषेक की तैयारियों का आदेश देते हैं। इस समाचार को सुनकर अयोध्या- वासी प्रसन्न हो जाते हैं।
सुनैना के पात्र में जेसिका आनंद एवं जनक की भूमिका में आशु कपूर ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी। निर्देशक आलोक नायर ने बताया कि सारस्वत चौधरी ने राम-विवाह के लिए विशेष प्रकाश का प्रयोग किया जिससे मंच पर जनकपुर सजीव हो उठा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा पार्षद माननीय किरण जायसवाल रहीं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य संरक्षक विनीत पांडे, अध्यक्ष राकेश जायसवाल, महामंत्री नयन कुशवाहा, मीडिया प्रभारी आर के शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, शिव शंकर मिश्रा, सागर गुप्ता, भोला पटेल, योगेश सिंह, अभिषेक पांडे, सुरेश पटेल, धीरेंद्र यादव, दिलीप केसरवानी, बृजेश सिंह, आकांक्षा जायसवाल, हिमांशु पांडे, सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।

Comment List